 |
एतवा उरांव |
angara(ranchi) गेतलसूद पंचायत के चापूटोली निवासी एतवा उरांव को अनगड़ा प्रखंड कांग्रेस कमिटि का अध्यक्ष मनोनीत किया गया। कांग्रेस पार्टी के रांची जिलाध्यक्ष डा. राकेश किरण महतो ने एतवा उरांव की नियुक्ति की। प्रदेश कार्यालय में डा. राकेश किरण महतो ने एतवा उरांव को नियुक्ति पत्र सौंपा गया। एतवा उरांव को प्रखंड अध्यक्ष बनाए जाने पर कार्यकर्ताओं ने बधाई दी है। कहा कि इससे पार्टी संगठन को प्रखंड में काफी लाभ मिलेगा। इधर एतवा उरांव ने बताया के पार्टी ने मुझपर जो विश्वास जताया है उसपर खरा उतरने का का प्रयास करेंगे। प्रखंड के अंतिम व्यक्ति तक कांग्रेस पार्टी के नीति सिद्धांत को पहुंचाया जाएगा। पार्टी संगठन को मजबूत करने के लिए युवाओं व अनुभवी नेताओं के साथ मिलकर काम करेंगे। साथ ही पार्टी के कार्यक्रमों को धरातल पर उतारा जाएगा। इधर शुक्रवार को एतवा उरांव खिजरी विधायक राजेश कच्छप से उनके आवास में मिले व आभार जताया। बधाई देनेवालों में विधायक प्रतिनिधि श्रवण कुमार मुंडा, उपप्रमुख जयपाल हजाम, पूर्व विधायक प्रतिनिधि राजेन्द्र मुंडा, मीडिया समन्वयक कुलेश्वर मुण्डा, शिवदास गोस्वामी, फारूक खान, सकिर अंसारी, छोटेलाल महतो, किस्टो कुजूर, संजय नायक, आशीष मुण्डा, अजय उरांव, सचिन नायक, अजय करमाली, मिन्हाज आलम, यूनूस अंसारी आदि शामिल है।
एक टिप्पणी भेजें
please do not enter any spam link in the comment box.