GA4-314340326 देवघर में चरमराई बिजली व्यवस्था, हर घंटे लोड शेडिंग, इंटक ने दी आंदोलन की चेतावनी

देवघर में चरमराई बिजली व्यवस्था, हर घंटे लोड शेडिंग, इंटक ने दी आंदोलन की चेतावनी

अजय कुमार 
Deoghar : झारखंड प्रदेश इंटक के प्रदेश सचिव अजय कुमार ने देवघर में चरमराई विद्युत व्यवस्था में अविलंब सुधार लाने की मांग झारखंड राज्य विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के महाप्रबंधक श्री प्रतोष कुमार से की है। श्री कुमार ने कहा कि देवघर में चरमराई विद्युत व्यवस्था के चलते विद्युत उपभोक्ताओं को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है, खासकर व्यवसायिक वर्गो के लोगों को तो और भी ज्यादा, इतना ही नहीं बिजली की लचर व्यवस्था के चलते छात्रों एवं आम लोगों को भी काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। अगर व्यवस्था में सुधार नहीं हुआ तो आंदोलन करेंगे। उन्होंने कहा कि शहर का मामला हो या प्रखंड या ग्रामीण इलाकों का चरमराई विद्युत व्यवस्था के कारण शहर से लेकर गांव तक के लोग बिजली के बिना अंधेरे में रहने के लिए मजबूर हैं। बिजली कटौती के कारण कई तरह की लोगों को झेलना पड़ रहा है। बिजली दर में वृद्धि का मामला हो तो उक्त मामले में राज्य विद्युत नियामक आयोग एवं राज्य सरकार की तेजी देखते ही बनती है मगर जब चरमराई विद्युत व्यवस्था को दुरुस्त करने की बात आती है तो दोनों की सुस्ती भी देखते ही बनती है। यह कहने में कोई अतिशयोक्ति नहीं कि बिजली की चरमराई व्यवस्था निश्चित रूप से लोगों को परेशानियों में डालने वाली  नहीं तो और क्या है।



Electricity system in Deoghar is in shambles, load shedding every hour, INTUC warns of agitation

Post a Comment

please do not enter any spam link in the comment box.

और नया पुराने