Deoghar : झारखंड के शहरी क्षेत्रों में रहने वाले नागरिकों को होल्डिंग टैक्स में बड़ी राहत दी जा रही है। यदि नागरिक 30 जून 2025 से पहले अपना होल्डिंग टैक्स जमा करते हैं, तो उन्हें ऑनलाइन भुगतान पर अधिकतम 15% तक की छूट मिल सकती है। ऑनलाइन भुगतान पर अधिकतम 15% की छूट जन सुविधा केंद्र के माध्यम से भुगतान पर 12.5% तक की छूट, डोर टू डोर कलेक्शन के तहत भुगतान पर 10% तक की छूट दी जा रही है। छूट की श्रेणियों में सामान्य आवासी, खाली ज़मीन के मालिक को डोर टू डोर 5%, जन सुविधा केंद्र के तहत 7.5% और ऑनलाइन पर 10% की छूट दी जा रही है। विशेष श्रेणी के मालिक (महिला, वरिष्ठ नागरिक, विकलांग, सशस्त्र बल के सदस्य, ट्रांसजेंडर को डोर टू डोर में 10%, जन सुविधा केंद्र के माध्यम से 12.5% और ऑनलाइन भुगतान करने पर 15% की छूट दी रही है। इसमें शर्त है कि होल्डिंग टैक्स में एक ही मालिक का नाम होना चाहिए। जन सुविधा केंद्र में जाकर भी टैक्स जमा किया जा सकता है और 2.5% छूट का लाभ पूरे साल लिया जा सकता है।देवघर नगर निगम भवन।
* वेबसाइट ब्राउज़ करें-suda.jharkhand.gov.in
Deoghar Municipal Corporation: Pay holding tax before June 30 and get maximum 15% discount
إرسال تعليق
please do not enter any spam link in the comment box.