GA4-314340326 देवघर में साइबर ठगी करने वाले गैंग का भंडाफोड़, 10 गिरफ्तार

देवघर में साइबर ठगी करने वाले गैंग का भंडाफोड़, 10 गिरफ्तार

देवघर साइबर थाना।
Deoghar :  साइबर थाने की पुलिस ने जसीडीह के रायडीह जंगल में छापेमारी साइबर ठगी करने वाले एक गैंग का भंडाफोड़ किया है। इस सिलसिले में पुलिस ने उक्त जंगल से 11 साइबर ठगों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से 10 मोबाइल और 13 सिम जब्त किया है। गिरफ्तार आरोपियों में अमरुल अंसारी, समरुल अंसारी, (दोनों ब्रह्मसोली, पालोजोरी), सफाउल अंसारी, हमिद रजा (दोनों करहिया, करौ), जलाउद्दीन मियां, असफाक अंसारी, अब्दुल अंसारी, फैजान अंसारी (चारों मुरली पहाड़ी, मारगोमुंडा), नीरज दास (कुंडा, सारवां), विक्रम कुमार दास (दर्दमारा) शामिल हैं। एसपी सह डीआईजी अजीत पीटर डुंगडुंग को उक्त गैंग के बारे में गुप्त सूचना मिली थी, जिसके बाद साइबर थाने के इंस्पेक्टर नागेंद्र प्रसाद सिन्हा, दारोगा टेकलाल मेहता, जसीडीह थानेदार के नेतृत्व में टीम का गठन कर छापेमारी कराई गई तो पुलिस को उक्त सफलता मिली। पुलिस की जांच में आया कि उक्त ठग तीन तरीके से साइबर ठगी करते थे। 

                     इन तरीकों से करते थे ठगी

* ठग गुगल पर अपना नंबर कस्टमर केयर के नाम से अपलोड कर ठगी करते थे। 
* फोन-पे, पेटीएम कस्टमयर केयर पदाधिकारी बनकर उपभोक्ताओं को कैशबैक का झांसा देकर ठगी करते थे। 
* एयरटेल पेमेंट बैंक अफसर बनकर उपभोक्ताओं को झांसे में लेकर एयरटेल थैंक्स एप के माध्यम से ठगी करते थे।
* एयरटेल पेमेंट बैंक कार्ड बंद कर उसे दोबारा चालू कराने के नाम गोपनीय जानकारी लेकर ठगी करते थे।



Cyber ​​fraud gang busted in Deoghar, 10 arrested

Post a Comment

please do not enter any spam link in the comment box.

أحدث أقدم