* अस्थाई ओपी और स्वास्थ्य केंद्र का भी होगा निर्माण
![]() |
आईएसबीटी में निरीक्षण के दौरान निर्देश देते डीसी विशाल सागर। |
Deoghar : राजकीय श्रावणी मेला-2025 की तैयारियों को लेकर डीसी विशाल सागर ने श्रद्धालुओं की सुरक्षा व सुविधा को लेकर शनिवार सुबह में मेला क्षेत्र व रुटलाइन निरीक्षण किया। इस दौरान डीसी ने बाघमारा बस स्टैंड, कोठिया टेंट सिटी निर्माण स्थल, परित्राण, दुम्मा बॉर्डर, कांवरिया पथ का निरीक्षण किया और श्रद्धालुओं की सुविधा को लेकर की जाने वाली विभिन्न तैयारियों की वस्तुस्थिति से अवगत हुए। डीसी ने बाघमारा बस स्टैंड के पश्चात कोठिया में श्रद्धालुओं के आवासन के लिए बनाए जाने वाले टेंट सिटी में सुविधा व सुरक्षा के साथ हाइजीन और वेंटिलेशन पर विशेष रूप से ध्यान रखने का निर्देश पर्यटन विभाग के अधिकारियों को दिया। साथ टेंट सिटी से शौचालय की निश्चित दूरी के अलावा विद्युत व्यवस्था व विद्युत आपूर्ति के अलावा विद्युत संचरण की सुरक्षा को लेकर संबंधित कार्यपालक अभियंता को आवश्यक व उचित दिशा निर्देश दिया, ताकि साल दर साल श्रद्धालुओं को और भी बेहतर सुविधा टेंट सिटी में मिल सके। डीसी ने परित्राण के पास वाहन पड़ाव स्थल पर बेरिकेडिंग, महिला व पुरुषों के लिए अलग-अलग शौचालय, स्नानगृह की व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिया। साथ ही मेला के दौरान स्वास्थ्य कैम्प, साउंड सिस्टम, साफ-सफाई और बैनर-पोस्टर के माध्यम से आवश्यक जानकारी को प्रदर्शित करने की बात कहीं।
कांवरिया पथ में पतला बालू बिछाए, श्रद्धालुओं को होगी सुविधा
डीसी ने कांवरिया पथ दुम्मा बॉर्डर से पैदल निरीक्षण करते हुए महीन बालू बिछाव, बिजली के तारों को ऊपर व दुरुस्त करने के अलावा चापाकलों के आसपास सफाई और अतिक्रमण हटाने का निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिया। साथ ही विभिन्न विभागों द्वारा कराए जा रहे कार्यों का निरीक्षण करते हुए कांवरिया पथ में श्रद्धालुओं की सुविधा अनुरूप कार्यों को दुरुस्त करने का आवश्यक व उचित दिशा-निर्देश दिया। डीसी ने पूरे कांवरिया रूटलाईन में बालू बिछाव पर विशेष ध्यान देने का निर्देश दिया एवं महीन बालू का ही प्रयोग पूरे रूटलाईन में करने का निर्देश दिया संबंधित विभाग के कार्यपालक अभियंता को दिया, ताकि पैदल आने वाले श्रद्धालुओं को ज्यादा कठिनाईयों का सामना न करना पड़े। इसके अलावा पैदल निरीक्षण के क्रम में उपायुक्त ने कांवरिया पथ में बनाये जाने वाले प्रशासनिक शिविर, ओपी, स्वास्थ्य केन्द्र, विद्युत व्यवस्था, सूचना-सह-सहायता केन्द्र, होल्डिंग प्वाइंट, शौचालय, स्नानागर, इंद्र वर्षा के अलावा कांवरिया पथ के किनारे एवं गांव के बाहर पथों की विशेष साफ-सफाई सुनिश्चित करने का निर्देश संबंधित विभाग के अधिकारियों को दिया। कांवरिया पथ में पेयजल आपूर्ति व्यवस्था, शौचालयों की साफ-सफाई के अलावा नलों से निकलने वाले पानी पथों पर जहां-तहां न बहे इस हेतु उपायुक्त द्वारा कार्यपालक अभियन्ता, पेयजल एवं स्वच्छता प्रमण्डल को आवश्यक व उचित दिशा-निर्देश दिया गया। इसके अलावे गर्मी को देखते हुए उपायुक्त ने कार्यपालक अभियन्ता पेयजल एवं स्वच्छता प्रमण्डल, देवघर एवं नगर निगम के अधिकारियों को निदेशित किया कि सम्पूर्ण मेला क्षेत्र में पेयजल व शौचालय की समुचित व्यवस्था के साथ-साथ चौबीसों घंटे मेला क्षेत्र में साफ-सफाई की बेहतर व्यवस्था सुनिश्चित करने का निदेश दिया, ताकि कांवरिया पथ एवं रूटलाईन में पेयजल आपूर्ति की समस्या किसी भी सूरत में उत्पन्न न हो। साथ ही उपायुक्त ने श्रद्धालुओं की सुविधा हेतु दुम्मा से खिजुड़िया मोड़ शेड, चापाकल, सरकारी भवन, शौचालय, वन विभाग के शेड, भवन प्रमंडल की भवनों का हो रहे अतिक्रमण के अलावा कावरिया पथ में हो रहे अवैध निर्माण को अगले आदेश तक पूरी तरह से निषेध करने का निर्देश अनुमंडल पदाधिकारी, देवघर को दिया।
क्यू कॉम्प्लेक्स में श्रद्धालुओं को न हो असुविधा
इसके अलावा डीसी ने शिवगंगा सरोवर व आसपास के क्षेत्रों में साफ-सफाई और कचड़ा उठाव पर विशेष रूप से ध्यान देने का निर्देश नगर निगम को दिया। साथ इंट्रीग्रेटेड मेला कंट्रोल रूम में किये जाने वाले विभिन्न कार्यों को लेकर उपायुक्त ने संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया। क्यू-कॉम्पलेक्स की सुविधाओं को दुरुस्त करने के साथ फुट ओवरब्रिज की मरम्मत, रंगाई और सफाई को के अलावा मनसिंघी, नेहरू पार्क, शिवराम झा चौक में किए जाने वाले कार्यों को लेकर संबंधित अधिकारियों व कार्यपालक अभियंता को आवश्यक व उचित दिशा निर्देश दिया। निरीक्षण के दौरान नगर आयुक्त, अपर समाहर्ता, अनुमंडल पदाधिकारी, देवघर, जिला नजारत उपसमाहर्ता, जिला परिवहन पदाधिकारी, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी, जिला योजना पदाधिकारी, जिला खेल पदाधिकारी, कार्यपालक अभियंता पेयजल एवं स्वच्छता, विद्युत विभाग, भवन प्रमंडल, एनआरपी, आरसीडी के कार्यपालक अभियंता सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी, सिटी मैनेजर, नगर निगम की टीम, डीएमएफटी की टीम व संबंधित विभाग के अधिकारी भी शामिल थे।
Deoghar: DC took stock of the preparations for Shravani fair, tent city to be built
إرسال تعليق
please do not enter any spam link in the comment box.