GA4-314340326 "पूरन की पाठशाला" में बच्चों का हुआ करियर काउंसलिंग

"पूरन की पाठशाला" में बच्चों का हुआ करियर काउंसलिंग

angara(ranchi)  पूरनचंद फ़ाउंडेशन टीम ने शनिवार को सिरका पंचायत के सिरका विकास विद्यालय में "पूरन की पाठशाला" लगातार बच्चों का करियर काउंसलिंग किया। असिस्टेंट प्रोफ़ेसर संजय कुमार ने बच्चों का काउंसलिंग किया। मुख्य अतिथि सिरका मुखिया रौशनलाल मुंडा व विशिष्ट अतिथि फ़ाउंडेशन के सचिव अभिजीत कुमार थे। कक्षा 9-10 के विद्यार्थियों को करियर मार्गदर्शन दिया गया। मौके पर गणित ओलंपियाड, थीम आधारित ड्रॉइंग, वाद-विवाद व राइटिंग प्रतियोगिता जैसी विभिन्न सह-शैक्षणिक गतिविधियां आयोजित हुआ। अंडर 5 कक्षा के नीचे के विद्यार्थियों के लिए "एक दिन देश के नाम" विषय पर विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिससे बच्चों में प्रारंभ से ही देशभक्ति की भावना का विकास हो सके। सबसे छोटे बच्चों को पेंसिल, कॉपियां और किताबें वितरित की गईं। मुखिया रोशनलाल मुंडा ने कहा कि पूरनचंद फ़ाउंडेशन बच्चों का भविष्य गढ़ रहा है। ऐसे कार्यक्रम सभी पंचायतों में चलाने की जरूरत है। इस अवसर पर प्रधानाचार्य बलराम महतो, सत्या, अमन कुमार, रिद्धि, वागीशा, अजीत महतो आदि उपस्थित थे। 

Post a Comment

please do not enter any spam link in the comment box.

और नया पुराने