angara(ranchi) नवागढ़ के सोसो गांव के समीप एक बाइक अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। घटना गुरुवार की रात करीब आठ बजे की है। इस घटना में बाइक सवार युवक दिनेश मुंडा (21) पिता मलजु मुंडा की मौत हो गई। मृतक दिनेश सिकिदिरी थाना क्षेत्र के नवागढ़ के मैनीछापर गांव का रहने वाला था। बताया जाता है कि दिनेश बाइक से अपने एक परिचित को छोटकी गोडांग से छोड़कर अपने घर लौट रहा था। इसी दौरान सोसो जलमीनार के समीप सड़क पर खड़े बैल को बचाने के क्रम में बाइक अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। अन्य बाइक में जा रहे दोस्तों ने घायल दिनेश को रिम्स पहुंचाया। ईलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। परिजनों के लिखित आग्रह पर पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम नहीं कराया है।
إرسال تعليق
please do not enter any spam link in the comment box.