GA4-314340326 सिकिदिरी में बजरंगबली मंदिर निर्माण का हुआ भूमिपूजन

सिकिदिरी में बजरंगबली मंदिर निर्माण का हुआ भूमिपूजन

मंदिर निर्माण का भूमिपूजन करते
angara(ranchi)  सिकिदिरी के हेसातू जराटोली गांव में बजरंगबली मंदिर निर्माण हेतु बुधवार को भूमि पूजन मुख्य पुजारी टिकेश्वरी पांडेय, यजमान संदीप कुमार वर्मा व जमीन दान कर्ता मेंहदी मुंडा के द्वारा पूरे विधि विधान से किया गया। मंदिर निर्माण में अग्रणी भूमिका निभाने वाले जनकल्याण समर्पण संस्थान के अध्यक्ष सुजीत कुमार, मुख्य पुजारी टिकेश्वरी पांडेय, यजमान संदीप कुमार वर्मा एवं मेंहदी मुंडा ने पहली ईंट रखी। मुख्य अतिथि सुजीत कुमार ने कहा कि हम सनातन संस्कृति को संरक्षित करने हेतु कृतसंकल्पित है। मेंहदी मुंडा ने कहा कि आने वाले समय में यहां भव्य बजरंगबली मंदिर का निर्माण किया जाएगा। इस अवसर पर वन रक्षा समिति के सचिव शिव नारायण मुंडा, कमलेश पाहन, प्रकाश यादव, सत्यपाल राउत, रवि कुमार वर्मा, नंदलाल करमाली, राजकुमार सोनी, पुंडेश्वर चौधरी, रोहन गुरुंग, नागेश्वर भोगता, मनु गंझू, तिवारी बेदिया, चुड़ुवा बेदिया, जलेश्वर बेदिया आदि उपस्थित थे।

Post a Comment

please do not enter any spam link in the comment box.

और नया पुराने