9 से 12 अप्रैल तक मरीजों का होगा निःशुल्क रजिस्ट्रेशन और नेत्र जांच
13 से 17 अप्रैल तक मोतियाबिंद ऑपरेशन और चश्मा वितरण
.jpeg) |
तैयारी का जायजा विभागीय अधिकारी। |
Giridih : गांडेय स्वास्थ्य केंद्र में बुधवार से विशेष नेत्र जांच शिविर शुरू हो रहा है। इसका उद्घाटन गांडेय विधायक कल्पना मुर्मू सोरेन करेंगी। इस शिविर का आयोजन चेन्नई के प्रतिष्ठित शंकर नेत्रालय द्वारा किया जा रहा है। शिविर नौ दिनों तक चलेगा। 9 से 12 अप्रैल तक मरीजों का निःशुल्क पंजीकरण और नेत्र जांच की जाएगी। 13 से 17 अप्रैल तक योग्य मरीजों का मोतियाबिंद ऑपरेशन, लेंस प्रत्यारोपण और चश्मा वितरण किया जाएगा। यह शिविर पूरी तरह से निःशुल्क है और इसका लाभ 40 वर्ष या उससे अधिक आयु के व्यक्ति उठा सकते हैं। इस मौके पर डीडीसी समृता कुमारी, सिविल सर्जन डॉ. शिव प्रसाद मिश्रा और डीटीओ शैलेश कुमार प्रियदर्शी ने गांडेय सीएचसी का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। सिविल सर्जन डॉ. शिव प्रसाद मिश्रा ने बताया कि यह शिविर दृष्टिहीनता की रोकथाम और समय पर इलाज सुनिश्चित करने के उद्देश्य से संचालित किया जा रहा है, खासकर दूरदराज के ग्रामीण इलाकों के लोगों को सुलभ और गुणवत्तापूर्ण नेत्र चिकित्सा प्रदान कर सकेगे. इस मौके पर सीएचसी चिकित्सा प्रभारी अबु कासिफ हसन, बीपीएम शिव नारायण मंडल, झामुमो नेता भैरो प्रसाद वर्मा सहित कई लोग भी मौजूद थे।
Special eye check-up camp from today in Gandey assembly constituency
إرسال تعليق
please do not enter any spam link in the comment box.