GA4-314340326 गिरिडीह-पचंबा 4-लेन सड़क निर्माण को लेकर फॉरवर्ड ब्लॉक ने डीसी को ज्ञापन सौंपा

गिरिडीह-पचंबा 4-लेन सड़क निर्माण को लेकर फॉरवर्ड ब्लॉक ने डीसी को ज्ञापन सौंपा

* युद्धस्तर पर प्राक्कलन अनुसार रोड बनाने तथा निर्माण अवधि तक पर्याप्त पानी छिड़काव का मांग की 
* लोगों में आक्रोश, कभी भी हो सकता है बड़ा आंदोलन, 13 अप्रैल से नए जन अभियान की घोषणा
* सड़क निर्माण के संवेदक से लेकर संबंधित विभाग और जन प्रतिनिधि मामले में मौन

डीसी को ज्ञापन देने पहुंचे ऑल इंडिया फारवर्ड ब्लॉक के नेता।

Amit Sahay / Giridih : गिरिडीह पचंबा फोर लेन सड़क निर्माण की अनदेखी पर ‘ऑल इंडिया फारवर्ड ब्लॉक’ ने चेताया कि अब जनता सड़कों पर उतरने को मजबूर हो गई है। सड़क निर्माण में देरी, सीमेंटयुक्त धूल से स्वास्थ्य संकट और प्रशासन की चुप्पी पर सवाल उठाए गए।इस दौरान अपर समाहर्ता ने कार्रवाई का आश्वासन दिया, लेकिन संगठन ने साफ किया-13 अप्रैल से नए जन अभियान की शुरुआत होगी और अगर काम शुरू नहीं हुआ, तो गली-गली में मीटिंग, मशाल जुलूस और आंदोलन होंगे। ऑल इंडिया फारवर्ड ब्लॉक अपने घोषित कार्यक्रम के तहत आज 'ऑल इंडिया फारवर्ड ब्लाक' के बैनर तले संगठन के नेता एवं पूर्व जिप सदस्य राजेश यादव की अगुवाई में, गिरिडीह-पचंबा फोर लेन सड़क निर्माण को लेकर 4 सूत्री मांगों के साथ गिरिडीह डीसी के नाम अपर समाहर्ता गिरिडीह को एक ज्ञापन सौंपा। इस दौरान पार्टी के अन्य कई नेताओं समेत काफी लोग मौजूद थे।उपायुक्त की अनुपस्थिति में उनकी ओर से अपर समाहर्ता गिरिडीह को ज्ञापन सौंपा गया है। 

अपर समाहर्ता ने दिया कार्रवाई करने का आश्वासन

अपर समाहर्ता ने आज ही इस मामले में संबंधित विभाग के कार्यपालक अभियंता को तलब करने की बात कहते हुए सकारात्मक आश्वासन दिया। यादव ने कहा कि, निर्माण में देरी होने से इस सड़क के किनारे स्थित सैकड़ो दुकानदार, प्रतिष्ठान, स्कूल, अस्पताल सब-के-सब तबाही झेल रहे हैं। बदतर हालत के कारण, जिनके लिए संभव है उन्होंने इस रास्ते आना-जाना ही छोड़ दिया है, लेकिन जिनके लिए मजबूरी है वे भला कहां जाएंगे.? कहा कि, निर्माण में देरी तथा पूरा सड़क खोद कर रख दिए जाने से भयंकर सीमेंट युक्त धूल उड़ रही है। धूल को रोकने के लिए पानी का छिड़काव नाम मात्र का किया जा रहा है। यह स्थानीय लोगों के साथ सरासर अन्याय है। उन्होंने कहा कि, ताज्जुब इस बात की है कि, सड़क निर्माण के संवेदक से लेकर संबंधित विभाग और जन प्रतिनिधि तक चुप्पी साधकर बैठे हैं। लेकिन जनता सब कुछ समझ रही है और वह इसे मौजूदा हाल पर नहीं छोड़ सकती। जनता की भावनाओं के अनुसार ही फॉरवर्ड ब्लॉक ने 2 अप्रैल से इस अभियान की शुरुआत की थी, जिसका आज एक पड़ाव भर है। हम 13 अप्रैल से अभियान के दूसरे चरण की शुरुआत कर रहे हैं।प्रशासन को इस संवेदनशील मुद्दे पर पहलकदमी  लेकर तत्काल सड़क का निर्माण प्राक्कलन अनुसार शुरू करवाना चाहिए। साथ ही, निर्माण अवधि तक पर्याप्त पानी का छिड़काव भी किया जाना चाहिए।


Forward Block submitted a memorandum to DC regarding the construction of Giridih-Panchaamba 4-lane road

Post a Comment

please do not enter any spam link in the comment box.

أحدث أقدم