Deoghar : देवघर निवासी गोविंद अग्रवाल और सुनीता देवी के पुत्र शुभम अग्रवाल का चयन आईआईएम अहमदाबाद में हुआ है। इससे परिजन और शुभम के रिश्तेदार काफी खुश हैं। पिता गोविंद अग्रवाल ने बताया कि शुभम बचपन से ही कुशाग्र बुद्धि का है और पढ़ाई में तेज तर्रार रहा है। शुभम की स्कूली शिक्षा संत फ्रांसिस स्कूल, जसीडीह से हुई है। 2016 में उसने मैट्रिक की परीक्षा 96.2% अंक के साथ पास की थी। वहीं 2018 में रेड रोज स्कूल से 92.2% अंक लाकर इंटर पास किया था। इसके बाद वर्ष 2023 में बीआइटी मेसरा रांची से कंप्यूटर साइंस से इंजीनियरिंग की डिग्री ली और अब कैट की परीक्षा में 99.92% अंक लाकर उत्तीर्ण हुआ। इसके बाद आईआईएम अहमदाबाद के लिए उसका चयन हुआ है। शुभम की बहन आईआईटी खड़गपुर से इंजीनियरिंग की डिग्री प्राप्त कर चुकी है।
Shubham Agarwal of Devghar selected in IIM Ahmedabad

إرسال تعليق
please do not enter any spam link in the comment box.