Kanke (Ranchi) : पिठौरिया और कांके थाना क्षेत्र में रविवार को श्री रामनवमी जुलूस शांति और सौहार्द के साथ निकाला गया। श्रीमहावीर मंडल कांके के अध्यक्ष अनिल महतो टाइगर की हत्या के विरोध में कांके में मुख्य शोभायात्रा नहीं निकाली गई। सेमर टोली, पतरा टोली, रिनपास, बीएयू अखाड़ों द्वारा अपने मोहल्ले में सिर्फ ध्वज पूजा की गई। बाजा और अस्त्र-शस्त्र के साथ जुलूस नहीं निकाला गया। बोड़ेया अखाड़े से अस्त्र-शस्त्र और बाजे के साथ जुलूस निकले, लेकिन अस्त्र-शस्त्र चालन प्रतियोगिता नहीं हुई। इसमें बड़ी संख्या में बेटियां भी शामिल हुईं। इधर, पिठौरिया में कोकदोरो अंजुमन इस्लामियां कमेटी और बालू अंजुमन कमेटी की ओर से श्रीरामभक्तों का स्वागत किया गया। शोभायात्रा में शामिल श्रद्धालुओं के बीच पानी, गुड़, चना का वितरण किया गया। अस्त्र-शस्त्र चालन प्रतियोगिता में मुस्लिम समाज के लोग भी हिंदू भाइयों के साथ शामिल होकर अपनी कला का प्रदर्शन किए। कार्यक्रम में अंजुमन इस्लामियां कमेटी के सदर मजीद अंसारी, मुखिया उज्ज्वल पहान, थाना प्रभारी अभय कुमार, सफदर सुल्तान अंसारी, रिजवान अंसारी, सुरेश राम, रंगनाथ राम सहित अन्य गणमान्य लोग शामिल हुए। पिठौरिया में निकाले गए जुलूस में सौहार्द के साथ खेल का प्रदर्शन करते लोग।
Shri Ram Navami procession took place in peace and harmony in Kanke-Pithoria
إرسال تعليق
please do not enter any spam link in the comment box.