GA4-314340326 Deoghar : जिले के 16 स्टूडेंट्स देश के प्रमुख होटलों में छह माह की इंडस्ट्रियल ट्रेनिंग करेंगे

Deoghar : जिले के 16 स्टूडेंट्स देश के प्रमुख होटलों में छह माह की इंडस्ट्रियल ट्रेनिंग करेंगे

* डीसी की पहल पर खनन प्रभावित इलाकों के बच्च्चों के लिए उठाया गया कदम

विशाल सागर, उपायुक्त, देवघर
Deoghar : डीसी विशाल सागर की पहल पर जिले में कौशल विकास के माध्यम से युवाओं को सशक्त बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाया गया है। इसके तहत खनन प्रभावित क्षेत्रों के 17 छात्र मई से देश के प्रमुख होटलों में छह महीने की इंडस्ट्रियल ट्रेनिंग शुरू करेंगे। ये सभी छात्र वर्तमान में फूड क्राफ्ट इंस्टीट्यूट (एफसीआई), देवघर में अध्ययनरत हैं और इनकी पूरी ट्रेनिंग डीएमएफटी, देवघर द्वारा पूर्ण रूप से प्रायोजित की गई है। ज्ञात हो कि डीसी के निर्देश पर जिला प्रशासन और संस्था के बीच एक एमओयू हुआ है। जिसके तहत डीएमएफटी स्कीम अन्तर्गत छात्र-छात्राओं को फूड क्राफ्ट इंस्टीच्युट में नि:शुल्क शिक्षा प्रदान की जाती है, ताकि वह बच्चों को हुनरमंद, शिक्षित और सशक्त बनाया जा सके। यह छह महीने की ट्रेनिंग फ्रंट ऑफिस, हाउसकीपिंग, फूड प्रोडक्शन और सर्विस जैसी मुख्य हॉस्पिटैलिटी सेवाओं में व्यावहारिक अनुभव प्रदान करेगी, जो इन छात्रों को सीधे इन होटलों में नियुक्ति पाने का मार्ग प्रशस्त करेगी। डीसी ने कहा कि  यह कार्यक्रम परिवर्तन का मार्ग है। गुणवत्तापूर्ण प्रशिक्षण और अनुभव के माध्यम से ये छात्र न केवल स्वयं को सशक्त बनाएंगे, बल्कि अपने समुदायों में भी बदलाव की प्रेरणा बनेंगे। जिला प्रशासन डीएमएफटी फंड्स का प्रभावी उपयोग करते हुए खनिज प्रभावित क्षेत्रों के युवाओं को वास्तविक अवसर देने के लिए प्रतिबद्ध हैं। ऐसे अवसरों को और अधिक विस्तारित करने के निरंतर प्रयासों के तहत, उपायुक्त ने यह भी घोषणा की है कि वर्ष 2025 सत्र के लिए डीएमएफटी प्रभावित प्रखंडों कृ सारठ, पालोजोरी, करौं और मधुपुर से 20 छात्रों को एफसीआई, देवघर में अध्ययन हेतु पूर्ण प्रायोजन दिया जाएगा। इन छात्रों को निशुल्क प्रशिक्षण, यूनिफॉर्म, छात्रावास और अध्ययन सामग्री दी जाएगी। यह पहल न केवल रोजगार और उद्यमिता को प्रोत्साहित करेगी, बल्कि डीएमएफटी फंड्स का उपयोग कर मानव संसाधन विकास की दिशा में जिले की प्रतिबद्धता को भी दशार्ती है। इन 17 छात्रों की सफलता कौशल विकास की उस शक्ति को दशार्ती है जो जीवन और समुदायों को बदल सकती है। जब ये छात्र भारत के शीर्ष होटलों में अपने पेशेवर सफर की शुरूआत करेंगे, तब वे पूरे क्षेत्र की उम्मीदों और सपनों को साथ लेकर चलेंगे।



Deoghar: 16 students of the district will undergo six months of industrial training in the country's leading hotels

Post a Comment

please do not enter any spam link in the comment box.

أحدث أقدم