GA4-314340326 हैंडबॉल के राष्ट्रीय-राज्यस्तरीय प्रतियोगिता में शामिल हुए खिलाड़ियों को मिला सर्टिफिकेट

हैंडबॉल के राष्ट्रीय-राज्यस्तरीय प्रतियोगिता में शामिल हुए खिलाड़ियों को मिला सर्टिफिकेट

सर्टिफिकेट के साथ हैंडबॉल के खिलाड़ी।
Deoghar : देवघर डिस्ट्रिक्ट हैंडबॉल एसोसिएशन के मुख्य संरक्षक डॉ. जेसी राज, अध्यक्ष नवीन शर्मा और संत माइकल एंग्लो विद्यालय महगामा के प्रधानाचार्य बीजुके के द्वारा  राष्ट्रीय और राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेने वाले खिलाड़ियों को सर्टिफिकेट और मोमेंटो देकर उन्हें सम्मानित किया गया। 47 वें जूनियर गर्ल्स नेशनल में खेलने वाली त्रुशा कुमारी, आयुषी शंकर, साक्षी भारद्वाज और लक्ष्मी कुमारी सहित राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेने वाली आस्था कुमारी, प्रियांशी कुमारी, अदिति कुमारी, सैमी कुमारी, आर्या, शांभवी कुमारी, खुशी कुमारी, तृप्ति कुमारी सहित 47 वें जूनियर गर्ल्स में नेशनल प्रतियोगिता में रेफरी की भूमिका निभाने वाले डिस्ट्रिक्ट हैंडबॉल एसोसिएशन देवघर के सचिव राजेश रंजन को सर्टिफिकेट और मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया। मौके पर संघ के मुख्य संरक्षक डॉ. जेसी राज  ने कहा कि भविष्य में बच्चे अच्छा करे, इसके लिए संघ सदा कार्यरत है। अध्यक्ष नवीन शर्मा के अनुरोध पर मुख्य संरक्षक डॉ जेसी राज द्वारा बच्चों के प्रैक्टिस के लिए स्कूल का कैंपस उपलब्ध करने की बात कही ताकि भविष्य में यहां से महिला में भी भारत के लिए देवघर से खेले। देवघर से दीपक कुमार पहले खिलाड़ी है, जो भारत के लिए खेल चुके है और दुबारा ये मई में खेलने जाएंगे।


Players who participated in national-state level handball competitions received certificates


Post a Comment

please do not enter any spam link in the comment box.

أحدث أقدم