GA4-314340326 NCST ने CUJ में की समीक्षा बैठक, वीसी को दिए कई सुझाव

NCST ने CUJ में की समीक्षा बैठक, वीसी को दिए कई सुझाव

CUJ में समीक्षा बैठक करती NCST की सदस्य डॉ. आशा लकड़ा व अन्य।
Kanke (Ranchi) : सेंट्रल यूनिवर्सिटी झारखंड (CUJ) में मंगलवार को राष्ट्रीय अनुसूचित जनजातीय आयोग (NCST) की सदस्य डॉ. आशा लकड़ा की अध्यक्षता में बैठक हुई। इसमें आयोग की पांच सदस्यीय टीम भी थी। बैठक में आयोग के सदस्यों ने CUJ में पढ़ाई सहित अन्य गतिविधियों की समीक्षा की। डॉ. आशा लकड़ा और अन्य सदस्यों ने विश्वविद्यालय के अधिकारी, शिक्षकों, शिक्षेतर कर्मचारी और छात्रों से भी संवाद किया। आयोग ने अच्छे कार्यों की सराहना की। साथ ही, कई सुझाव भी दिए। विश्वविद्यालय ने सभी क्षेत्रों में और कार्य करने की प्रतिबद्धता जताई। इससे पूर्व CUJ के वीसी प्रो. क्षितिज भूषण दास ने डॉ. आशा लकड़ा को शॉल, स्मृति चिह्न और पौधा देकर स्वागत किया।  आयोग के सदस्य उप सचिव योगेंद्र प्रसाद यादव का स्वागत CUJ के रजिस्ट्रार के. कोसला राव ने स्मृति चिह्न और पौधा देकर किया। बैठक में डॉ. आशा लकड़ा, योगेंद्र प्रसाद यादव के अलावा आयोग के शोध अधिकारी पीके दास,  क्षेत्रीय ऑफिस रायपुर के इन्वेस्टिगेटर राहुल, कंसलटेंट (लीगल) राहुल यादव और  कंसल्टेंट (लीगल) सुभाशीष रसिक सोरेन मौजूद थे।



NCST held a review meeting in CUJ, gave many suggestions to the VC



Post a Comment

please do not enter any spam link in the comment box.

أحدث أقدم