![]() |
गरीब और यतीम परिवारों के लिए होता है वक्फ संपत्ति का उपयोग : नैयर
मौलाना नैयर ने कहा कि यह कानून मुस्लिमों के हित में नहीं है। उन्होंने कहा कि वक्फ की संपत्ति का उपयोग मुस्लिम समाज के गरीब और यतीम परिवारों के लिए होता है। इसमें सरकार और गैर मुस्लिम अधिकारी का दखल मुस्लिम हित में नहीं होगा। कार्यक्रम का नेतृत्व हुसीर अंजुमन कमेटी के सदर सुलेमान अंसारी, शकिल अंसारी, नसीम अंसारी, नेसार अहमद, कयूम अंसारी, सलामत अंसारी, खालिद अंसारी, मेराज अहमद, अमानत अंसारी, अप्पू अजीज, मोकित अंसारी, तबारक हुसैन, अफजल हुसैन, अफरोज आलम, परवेज आलम, रुहुल अमीन, रिजवान अहमद, मोहम्मद अजहर सहित सैकड़ों लोग शामिल थे।
यह भी पढ़ें : वक्फ कानून के विरोध से जदयू नेता नाराज
यह भी पढ़ें : मंत्री हफीजुल हसन अपने बयान से पलटे
Muslims-formed-a-human-chain-against-amendment-in-Waqf-Act
Muslims formed a human chain against the amendment in the Waqf Act
एक टिप्पणी भेजें
please do not enter any spam link in the comment box.