Kanke (Ranchi) : मार्क्स ट्रेनिंग एंड आईटी सर्विसेज (एमटीआईएस) कंप्यूटर सॉफ्टवेयर संस्थान का बोड़या मोराबादी रोड में फीता काटकर रांची विश्वविद्यालय के उप कुलसचिव डॉ प्रीतम कुमार ने किया। बोड़या पोटपोटो नदी पुल समीप एसएमएम परिसर में स्थापित किए गए इस मान्यता प्राप्त संस्थान का मुख्यालय नवी मुंबई में है। उद्घाटन पश्चात संस्थान के निदेशक डॉ चित्रा रेखा सिन्हा ने बताया कि इस संस्थान में नामांकन लेने वाले सभी छात्र-छात्राओं को सभी कोर्सों पर 50 प्रतिशत की राहत दी जाएगी। ट्यूशन फीस भी बहुत कम रखी गई है। संस्थान में कंप्यूटर सॉफ्टवेयर प्रशिक्षण से संबंधित सभी कोर्स कराई जाएगी साथ ही प्रोजेक्ट गाइडेंस, आईटी कंसलटेंट व कॉर्पोरेट प्रशिक्षण भी दिया जाएगा। कोर्स करने के पश्चात प्लेसमेंट के लिए भी मदद की जाएगी। संस्थान में 10 वर्ष से ऊपर के बच्चे भी अपना नामांकन कर सकते हैं। इस मौके पर गोविंद नारायण तिवारी, आचार्य अजय मिश्रा, डॉ एमपी सिंह, वीरेंद्र नारायण तिवारी, अभय नारायण तिवारी, मनोहर नारायण तिवारी, संजय गांधी कॉलेज पंडरा के प्राचार्य डॉ राजेश कुमार, प्रोफेसर डॉ बीना दुबे, डॉ राज श्रीवास्तव, डॉ बोनिता दिवाकर, डॉ पंपा सेन, डॉ पायल कुमारी सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित थे।संस्थान का उद्घाटन करते आरयू के उपकुलपति प्रीतम कुमार।
MTIS Computer Software Training Institute inaugurated in Bodya Kanke
एक टिप्पणी भेजें
please do not enter any spam link in the comment box.