GA4-314340326 कांके के दुबलिया में 29 और 30 अप्रैल होगी मंडा पूजा

कांके के दुबलिया में 29 और 30 अप्रैल होगी मंडा पूजा

* 29 को फूलखुंदी, छऊ नृत्य तथा 30 अप्रैल को झूलन एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम

कांके दुबलिया में मंडा पूजा आयोजन को लेकर बैठक में शामिल पाहन और अन्य।

Kanke (Ranchi) : प्रखंड क्षेत्र के दुबलिया गांव के शिव मंदिर प्रांगण में 29 और 30 अप्रैल को भव्य मंडा पूजा का आयोजन किया जाएगा। इसके आयोजन को लेकर शनिवार को विमल पाहन एवं लाला पाहन की संयुक्त अध्यक्षता में एक बैठक आयोजित की गई। इसमें प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी मंडा पूजा पूरे विधि- विधान के साथ भव्य ढंग से मनाने का निर्णय लिया गया। 28 अप्रैल को उतरी, 29 को फूलखुंदी एवं छऊ नृत्य तथा 30 अप्रैल को झूलन एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। बैठक में समाजसेवी संदीप उरांव, बीनू करमाली, संतोष करमाली, ग्राम प्रधान सतीश तिग्गा, विक्रम उरांव, सचिन कुजूर, प्रदीप लकड़ा, करमा मुंडा, सुनील उरांव, महादेव उरांव, मगन उरांव, बिरसा गुड्डू उरांव, सोहराई उरांव, मंगल उरांव, एतवा उरांव, दुर्गा गोड़ाईत, दुमका उरांव, चारों उरांव, दीपक उरांव, राजू उरांव, सिक्का मुंडा एवं शिवशंकर उरांव आदि उपस्थित थे।


Manda Puja will be held on 29th and 30th April in Dubaliya of Kanke




Post a Comment

please do not enter any spam link in the comment box.

أحدث أقدم