GA4-314340326 राजकीयकृत प्राथमिक विद्यालय, मुरुम की तर्ज पर हर विद्यालय को तैयार किया जाएगा : डीएसई

राजकीयकृत प्राथमिक विद्यालय, मुरुम की तर्ज पर हर विद्यालय को तैयार किया जाएगा : डीएसई

कार्यक्रम में उपस्थित जिला शिक्षा अधीक्षक बादल राज।
 Kanke (Ranchi) : राजकीयकृत प्राथमिक विद्यालय, मुरुम में सोमवार को डॉ. भीमराव आंबेडकर जयंती मनाई गई। इस अवसर पर बाल समागम सह टीएलएम मेले का आयोजन किया गया, जिसमें 200 से अधिक टीएलएम की प्रदर्शनी लगाई गई थी। ये सारे टीएलएम विद्यालय के प्रधान शिक्षक द्वारा तैयार किए गए थे। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जिला शिक्षा अधीक्षक बादल राज, विशिष्ट अतिथि अशोक प्रसाद सिंह, प्रधानाध्यापक पीएम उत्क्रमित उच्च विद्यालय, कुम्हारिया व होचर के उप मुखिया जितेंद्र कुमार थे। कार्यक्रम में सर्वप्रथम डॉ. भीमराव आंबेडकर की तस्वीर पर पुष्प अर्पण किए गए। दीप प्रज्वल्लित कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया गया। विशिष्ट अतिथि अशोक प्रसाद सिंह ने कहा कि यह विद्यालय नवाचार और संस्कृति निर्माण का एक केंद्र है, जिसका अनुकरण हर विद्यालय को करना चाहिए। उप मुखिया जितेंद्र कुमार ने कहा कि मैं वर्षों से इस विद्यालय को देख रहा हूं। हर बार यहां का नवाचार नया लगता है। डीएसई ने कहा कि मुरुम स्कूल, वो सारी संकल्पना को तोड़ रहा है, जो सरकारी विद्यालय के नाम पर लोगों में एक छवि तैयार करती है। यहां के कार्य और नवाचार अन्य विद्यालयों के लिए प्रेरणा हैं। मुरुम की तर्ज पर हर विद्यालय को नवाचार के लिए तैयार किया जाएगा। मौके पर डीएसई ने विद्यालय में बच्चों का नामांकन भी किया। मेले में गांव के बच्चे और अभिभावक उपस्थित थे। मौके पर जेसीईआरटी से अनमोल रतन, पोखराज प्रसाद सिन्हा, राजीव झा, संजय कुमार, विजय कुमार, परमानंद कुमार, अभय कुमार व शिवनाथ टोप्पो आदि भी उपस्थित थे।




Every school will be prepared on the lines of Government Primary School, Murum: DSE


Post a Comment

please do not enter any spam link in the comment box.

أحدث أقدم