GA4-314340326 Deoghar : जिले के सभी अंचलों में लगा विशेष रेवेन्यू कैंप

Deoghar : जिले के सभी अंचलों में लगा विशेष रेवेन्यू कैंप

देवघर अंचल कार्यालय में आयोजित रेवेन्यू कैंप।

Deoghar : जिले के सभी अंचलों में मंगलवार को विशेष रेवेन्यू कैंप लगा, जिसमें कई तरह का मामलों का ऑन द स्पॉट निष्पादन किया गया। बुधवार को भी सभी अंचलों में उक्त कैंप लगेगा।  डीसी विशाल सागर ने बताया कि दोनों दिन सभी अंचलों में पूर्वाह्न 10 बजे से 4 बजे तक भूमि से संबंधित मामलों के निराकरण के लिए विशेष कैम्प का आयोजन अंचल किया गया है। साथ ही विशेष कैम्प के माध्यम से सभी अंचलों में लगान, रसीद, म्युटेशन, रेंट रसीद एवं भूमि से संबंधित मामलों का निराकरण किया जा रहा है। कैम्प के माध्यम से आॅन द स्पॉट भूमि संबंधित मामले  पंजी-2, परिषोधन पोर्टल में सुधार व अपडेट, लगान रसीद के अलावा भूमि से संबंधित दस्तावेजों से जुड़े समस्याओं का निराकरण किया जा रहा है।



Deoghar: Special revenue camp organized in all areas of the district

Post a Comment

please do not enter any spam link in the comment box.

और नया पुराने