![]() |
घर में बिखरे सामान। |
Deoghar: शहर के पुराना तीन नंबर फांड़ी मुहल्ला स्थित साईं पंचानन एन्क्लेव निवासी व्यवसायी विमल अग्रवाल के फ्लैट का ताला तोड़कर चोरों ने नकद जेवरात समेत 50 लाख रुपये सहित सोना-हीरा के जेवरात की चोरी कर ली। पूरा घटनाक्रम फ्लैट में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया है, जिसके आधार पर पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। घटना को लेकर फ्लैट नंबर 305 के मालिक विमल कुमार अग्रवाल ने नगर थाने में शिकायत दर्ज कराई है। फ्लैट मालिक विमल के मुताबिक, उनकी पत्नी रिश्तेदार के घर शादी समारोह में शामिल होने कोलकाता गई है। हर दिन की तरह वह सुबह में अपने फ्लैट में ताला बंद कर झौंसागढ़ी स्थित अपने मोटर पंप स्टोर गए। दोपहर में वापस आए तो फ्लैट का दरवाजे का लॉक टूटा हुआ था और कमरे के भीतर का सारा सामान बिखरा रहा था। आलमीरा से कैश, सोने-चांदी और हीरे के आभूषण गायब थे। करीब 50 लाख की चोरी हुई है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।
Deoghar: Cash and jewellery worth Rs 50 lakh stolen from businessman's flat
एक टिप्पणी भेजें
please do not enter any spam link in the comment box.