 |
बच्चों को पठन-पाठन सामग्री प्रदान करते डीसी विशाल सागर। |
Deoghar : संविधान निर्माता डॉ. भीम राव आंबेडकर की जयंती के अवसर पर सोमवार को मोहनपुर प्रखंड के सुदूर बहुजन बहुल तुम्बावेल गांव में देवघर विधायक सुरेश पासवान और डीसी विशाल सागर ने संयुक्त रूप से बाबा साहब की प्रतिमा का अनावरण किया। मौके पर डीसी ने कहा कि हम सभी के प्रेरणा स्रोत बाबा साहब के संघर्ष से हमें सीखने की आवश्यकता है। उनका जीवन संघर्ष और सफलता की ऐसी अद्भुत मिसाल है, जो शायद ही कहीं और देखने को मिले। बाबा साहेब के विचार हमेशा इंसान को समाज के प्रति प्रेरित करते हैं। हम सभी अपने समाज को जोड़ने का प्रयास अनवरत जारी रखे, ताकि सही मायने में बाबा साहेब के मार्गों का अनुसरण हम सभी के द्वारा होता रहें। डीसी ने बच्चों और युवा पीढ़ी को शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढ़ने की सलाह दी, ताकि अपने गांव, राज्य और राष्ट्र के निर्माण में अपना योगदान दे सके। डीसी बहुजन बहुल तुम्बावेल गांव के ग्रामीणों से बातचीत कर उनकी समस्याओं से अवगत हुए। साथ ही पेयजल समस्या के निदान के लिए पानी का सदुपयोग करते हुए जल संचय की बात कही। साथ ही गांव के तालाब और नालों का जीर्णोद्धार के अलावा गांव की पहुंच पथ के निर्माण को लेकर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया। कार्यक्रम के दौरान ग्रामीणों द्वारा निजी मद से बनाए गए पुस्तकालय का शुभारंभ किया गया है, जिसे और बेहतर बनाने की दिशा में सहयोग करने की बात उपायुक्त ने कही। मौके पर विधायक सुरेश पासवान एवं समाजसेवी सह नेत्री निर्मला भारती ने संविधान निर्माता बाबा साहब को याद करते हुए उनके पदचिन्हों पर चलने की बात कही। इस अवसर पर जिला जनसंपर्क पदाधिकारी राहुल कुमार भारती, प्रखंड विकास पदाधिकारी मोहनपुर संतोष कुमार चौधरी, सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी रोहित कुमार विद्यार्थी एवं जनप्रतिनिधि आदि उपस्थित थे।
 |
संविधान निर्माता की प्रतिमा पर माल्यार्पण करते देवघर विधायक सुरेश पासवान। |
Deoghar: MLA and DC unveiled the statue of the Constitution maker
إرسال تعليق
please do not enter any spam link in the comment box.