* स्टैंड स्थानांतरण के विरोध में बस मालिकों ने बंद किया बसों का परिचालन
 |
अंतरराज्यीय बस स्टैंड में खड़ीं बसें। |
Deoghar : शहर के पुराना मीना बाजार स्थित प्राइवेट बस स्टैंड को बाघमारा आईएसबीटी में शिफ्ट करने के विरोध में 10 अप्रैल से जारी बसों की हड़ताल सोमवार को भी जारी रही। प्रशासन का दावा है कि नए बस स्टैंड के शुरू होने से यात्रियों को काफी राहत मिल रही है, लेकिन हकीकत में नए स्टैंड से सभी रुटों की बस नहीं मिल रही है। क्योंकि ज्यादातर बस मालिकों ने हड़ताल के कारण बसों का परिचालन पांच दिनों से बंद रखा है। नए स्टैंड से सिर्फ सुल्तानगंज की बस चल रही है। बाकी अन्य रुटों पर एक भी बस नहीं चल रही है, जिससे करीब 20 हजार यात्री देवघर में हर दिन परेशान हो रहे हैं। यही नहीं, बासुकीनाथ जाने के लिए श्रद्धालुओं को टेंपो और ई रिक्शा में दोगुना और तिगुना किराया देना पड़ रहा है क्योंकि हड़ताल के कारण उस रूट पर एक भी बस नहीं चल रही है। हड़ताल के कारण प्राइवेट बस स्टैंड से खुलने और पहुंचने वाली करीब 150 बसों का परिचालन अनिश्चितकाल के लिए ठप है। पुराने बस स्टैंड के आसपास सुबह से ही यात्री बसों के लिए भटकते देखे गए। दुमका, गोड्डा, भागलपुर, मधुपुर ,गिरिडीह रांची, पटना आदि शहरों से देवघर के लिए डेली बस सर्विस है, लेकिन हड़ताल के कारण बसों के पहिए थम गए हैं जिससे यात्रियों को परेशानी हो रही है। एसोसिएशन के अध्यक्ष दिनेशानंद झा ने बताया कि यात्रियों को होने वाली असुविधा और परेशानी के लिए प्रशासन जिम्मेदार है। बस स्टैंड के शिफ्टिंग के विरोध में हाईकोर्ट में एसोसिएशन की ओर से पीआईएल दायर किया गया है। इसलिए जब तक हाईकोर्ट का कोई निर्णय नहीं आ जाता है, तब तक प्रशासन को यथा स्थिति बनाकर रखना चाहिए। बाघमारा आईएसबीटी शहर से दूर है, इसीलिए यात्रियों पर अतिरिक्त आर्थिक बोझ पड़ेगा। अलबत्ता बस स्टैंड को यथावत रखा जाए। वहीं डीसी विशाल सागर ने बताया कि बाघमारा आईएसबीटी से पांचवें दिन भी बसों का परिचालन सुचारू रूप से सुबह से लेकर रात हो रहा है, जिससे देवघर से राज्य और राज्य के बाहर के विभिन्न शहरों तक सीधी और सुविधाजनक यात्रा संभव हो सकेगी। इसके अलावा नया स्टैंड न केवल यात्री सुविधाओं को बढ़ावा देगा, बल्कि स्थानीय व्यापार, पर्यटन और रोजगार को भी नई दिशा देगा।
Deoghar: Bus strike continues for the fifth day, passengers are facing problems
إرسال تعليق
please do not enter any spam link in the comment box.