GA4-314340326 शीतला माता की वार्षिक पूजा के बाद हुआ कुंवारी-बटुक भोजन का आयोजन

शीतला माता की वार्षिक पूजा के बाद हुआ कुंवारी-बटुक भोजन का आयोजन

मां शीतला के दर्शन और पूजन को उमड़ी भीड़

मां शीतला हुआ भव्य श्रृंगार।
Deoghar: श्री श्री शीतला माता की वार्षिक नगर पूजा एवं नगर कुंवारी -बटुक भोजन मंगलवार को संपन्न हो गया। इस दौरान सुबह से ही मुख्य बाजार स्थित शीतला मंदिर में भक्तों की भीड़ मां के दर्शन और पूजन को उमड़ पड़ी। वहीं शाम में स्थानीय केसरवानी आश्रम में नगर कुंवारी-बटुक भोजन का आयोजन किया गया। इससे पूर्व सोमवार शाम को ढोल बाजा के साथ वैदिक विधि से माता की डगर पूजा हुई और एवं देवी को निमंत्रण दिया गया था। वार्षिक  पूजा को लेकर माता के मंदिर को आकर्षण विद्युत सज्जा एव फूलों से सजाया गया है। मंदिर में आने-जाने वाले सभी मार्गो को सुंदर रोशनी की गई है। भीड़ को नियंत्रित करने के लिए मंदिर के बाहर बेरिकेडिंग की गई है। भक्तों की सुविधा के लिए स्टॉल बनाए गए हैं, जहां महाप्रसाद का वितरण किया गया। सुबह में भक्तों की कतार आजाद चौैक पहुंच गई थी। मौके पर  मां शीतला का विधि-विधान पूर्वक भव्य श्रृंगार हुआ। पुजारी संजय मिश्रा ने वैदिक विधि से मां की मंत्रोच्चार के साथ पूजा की। आयोजन को सफल बनाने में शीतला माता पूजा समिति के अध्यक्ष लक्ष्मी प्रसाद केसरी, अनिल कुमार केसरी, अमरनाथ दास, सुनील कुमार केसरी, नवीन केसरी, जय प्रकाश गुप्ता, गोपाल वर्मा, अनिल गुप्ता, किशोर कुमार केसरी, नरेश कुमार केसरी, मनोज कुमार केसरी ने सहयोग किया।



After the annual worship of Sheetla Mata, Kunwari-Batuk Bhojan was organized


Post a Comment

please do not enter any spam link in the comment box.

أحدث أقدم