Mandar (Ranchi) : मांडर के मिशन बीफे बाजार रोड में गुरुवार को एक मोपेड और बाइक के बीच हुई टक्कर में मोपेड सवार हेसमी निवासी जगेश्वर साहू (70 वर्ष) की मौत हो गई। जबकि, बाइक सवार राहुल कुमार (19 वर्ष) और कृष्णा कुमार घायल हो गए। दोनों को मांडर रेफरल अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद रिम्स रेफर कर दिया गया। दुर्घटना दोपहर करीब तीन बजे के आसपास हुई है। बताया जा रहा है कि जगेश्वर साहू बाजार हाट में सब्जी की दुकान लगाते थे। वह सब्जी की ही दुकान लगाने के लिए मिशन बीफे बाजार जा रहे थे। इसी क्रम में बाजार में मुड़ने के क्रम में सामने से आ रहे राहुल कुमार व कृष्णा कुमार की बाइक से उनकी टक्कर हो गई। हादसे के बाद जगेश्वर साहू को भी रेफ़रल अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद रिम्स रेफर किया गया था। रिम्स ले जाने के क्रम में रास्तेमें ही उनकी मौत हो गई।
Mandar: One killed, two injured in bike-moped collision

إرسال تعليق
please do not enter any spam link in the comment box.