GA4-314340326
Giridih : पिछड़ा आयोग ने योजनाओं में तेजी और पारदर्शिता लाने का दिया निर्देश
Giridih : पिछड़ा आयोग ने योजनाओं में तेजी और पारदर्शिता लाने का दिया निर्देश
Novbhaskar0
सदस्य सचिव, राज्य पिछड़ा आयोग ने परिसदन में जिले के अफसरों के साथ की समीक्षा बैठक
,समीक्षा बैठक में शामिल जिले के पदाधिकारी।
Giridih : राज्य पिछड़ा आयोग के सदस्य सचिव ने शुक्रवार को परिसदन सभागार में जिले के पदाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। इसमें सदस्य सचिव ने शिक्षा विभाग, नगर निगम, पंचायती राज समेत अन्य विभागों की क्रमवार समीक्षा की। समीक्षा के दौरान उन्होंनेे इन विभागों द्वारा संचालित योजनाओं और कार्यों में तेजी लाने और पारदर्शिता बरतने का निर्देश दिया। बैठक में गिरिडीह एसडीओ, जिला पंचायती राज पदाधिकारी, जिला शिक्षा पदाधिकारी, जिला शिक्षा अधीक्षक, धनवार व सरिया के बीडीओ समेत अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे। बैठक के बाद आयोग के सदस्याें ने वार्ड नं-13, 15 और 16 के पांडेयडीह व बरमसिया इलाके का निरीक्षण किया। बैठक में सर्वे के दौरान आई शिकायतों की जानकारी ली। बताया गया कि गिरिडीह नगर निगम क्षेत्र से 14 शिकायतें आई थीं और सभी का निष्पादन कर दिया गया है। सरिया क्षेत्र से तीन शिकायतें मिली थीं और उसका भी समाधान कर दिया गया है।
Giridih: Backward Commission gave instructions to bring speed and transparency in the schemes
Post a Comment
please do not enter any spam link in the comment box.
إرسال تعليق
please do not enter any spam link in the comment box.