* एसडीओ ने सांकेतिक तौर पर 10-12 दुकानदारों को दी राशि
* मीना बाजार के 47 और चकाई मोड़ के 17 दुकानदारों को मिलेगी राशि
![]() |
| सहायता लेने समाहरणालय पहुंचे अग्नि पीड़ित दुकानदार। |
Deoghar : देवघर के मीना बाजार और जसीडीह के चकाई मोड़ में आग लग जाने से कई दुकानें जल गई थी। जिला प्रशासन की ओर से दोनों स्थानों के 64 दुकानदारों को 5-5 हजार की सहायता राशि शुक्रवार को प्रदान की गई। एसडीओ रवि कुमार ने सांकेतिक रूप से 10-12 दुकानदारों को सहायता राशि प्रदान की। बाकी अन्य दुकानदारों को भी जल्द सहायता राशि मिल जाएगी। एसडीओ ने बताया कि देवघर मीना बाजार के 47 और जसीडीह चकाई मोड़ के 17 अग्नि पीड़ित दुकानदारों को तत्काल 5-5 हजार की सहायता राशि दी जा रही है। आपदा प्रबंधन विभाग के पास भी फाइल भेजी गई है, ताकि और सहायता मिल सके। पीड़ित दुकानदारों को सहायता राशि दिलाने में झामुमो नेता सुरेश साह, सरोज सिंह, श्यामाकांत झा ने अहम भूमिका निभाई।
Administration provided financial aid to 64 shopkeepers of Devghar-Jasidih fire affected areas

إرسال تعليق
please do not enter any spam link in the comment box.