डमरगुरहा में अवैध खनन कर उसरी का बालू बिहार भेजे जाने का ग्रामीणों ने किया विरोध, दी आंदोलन की चेतावनी
 |
उसरी नदी में अवैध रूप से बालू खनन करते लोग। |
Giridih : गिरिडीह जिले में धड़ल्ले से बालू तस्करी हो रही है। उसरी में अवैध रूप से बालू खनन कर बिहार भेजा जा रहा है। ग्रामीणों द्वारा सूचना देने और बार-बार मामला उजागर होने के बावजूद प्रशासन बालू तस्करी रोकने के बजाय मौन है। इससे प्रशासन की भूमिका पर सवाल खड़ा हो रहा है। शनिवार को डमरगुरहा गांव के लोगों ने बालू खनन रोकने और पर्यावरण की सुरक्षा के लिए नदी में उतरकर प्रदर्शन किया। लोग प्रशासन से तत्काल बालू खनन पर रोक लगाने की मांग कर रहे थे। पूर्व जिप सदस्य सह फॉरवर्ड ब्लॉक के नेता राजेश यादव ने इस संबंध में प्रेस बयान जारी कर कहा कि स्थानीय जरूरतों को पूरा करने के लिए उसरी का बालू सीमित दायरे में उठाव करना अलग बात है, क्योंकि इससे सैकड़ों गरीबों का रोजगार भी जुड़ा हुआ है। लेकिन, जिस तरह डमरगुरहा-ताराटांड़ के बीच अवैध तरीके से बालू उठाकर बिहार भेजा जा रहा है, उससे आने वाले दिनों में स्थानीय लोगों को भी उनकी जरूरत के लिए बालू नसीब नहीं होगा। यादव ने गांडेय विधायक कल्पना सोरेन, कोडरमा सांसद सह केंद्रीय मंत्री अन्नपूर्णा देवी और झारखंड सरकार के मंत्री सुदिव्य कुमार सोनू सहित जिला प्रशासन व खनन विभाग से भी तत्काल बालू तस्करी रोकने की मांग की है। साथ ही, चेतावनी दी है कि यदि बालू तस्करी नहीं रुका तो फॉरवर्ड ब्लॉक शीघ्र ही इसकी लिखित जानकारी संबंधित विभागों और माननीयों को देते हुए आंदोलन करेगा।
Sand Smuggling: Sand being sent from Giridih to Bihar, administration silent
एक टिप्पणी भेजें
please do not enter any spam link in the comment box.