GA4-314340326 Deoghar : घोरलास जंगल से एक नाबालिग समेत आठ साइबर अपराधी गिरफ्तार

Deoghar : घोरलास जंगल से एक नाबालिग समेत आठ साइबर अपराधी गिरफ्तार

Deoghar : देवघर पुलिस ने जसीडीह के घोरलास जंगल में छापेमारी कर एक नाबालिग समेत आठ साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से 8 मोबाइल और 14 सिम बरामद हुआ है। बरामद सिम में  पांच के खिलाफ पहले से प्रतिबिंब एप में शिकायत दर्ज है। गिरफ्तार आरोपियों में खुशवंत दास (गोनैया, पाथरोल), रमेश दास (बेलटिकरी, देवीपुर), मनोज दास (चरकमारा, सारठ), संजीत दास (सिमरातरी, पाथरोल), अलीमुद्दीन अंसारी (रघुवाडीह, खागा), अमित दास (गोविंदपुर जसीडीह) और ओमकार सिंह (जमनी, जसीडीह) शामिल हैं। देवघर एसपी सह डीआईजी अजीत पीटर डुंगडुंग को उक्त गैंग के बारे में सूचना मिली थी। जिसके बाद टीम बनाकर घोरलास जंगल में छापेमारी करवाई गई तो पुलिस को उक्त सफलता मिली। 

तीन तरीकों से करते थे ठगी

ये साइबर अपराधी तीन अलग-अलग तरीकों से लोगों से ठगी करते थे। फर्जी फोन-पे, पेटीएम कस्टमर केयर पदाधिकारी बनकर लोगों को कैश बैक का झांसा देकर फोन-पे गिफ्ट कार्ड के जरिए ठगी करते थे। फ र्जी मोबाइल नंबर से पदाधिकारी बनकर लोगों को फोन करते थे और एटीएम बंद होने और  उसे चालू कराने के लिए सीरिज कॉल करते थे। उसके बाद कस्टमर को झांसे में लेकर ओटीपी प्राप्त कर ठगी करते थे। फर्जी क्रेडिट कार्ड पदाधिकारी बनकर क्रेडिट कार्ड केवाईसी अपडेट के नाम पर लोगों को झांसा देकर ठगी करते थे।


Deoghar: Eight cyber criminals including a minor arrested from Ghorlas forest.

Post a Comment

please do not enter any spam link in the comment box.

और नया पुराने