वन विभाग और तिसरी पुलिस की संयुक्त कार्रवाई
 |
छापेमारी टीम में वन विभाग व पुलिस बल। |
Giridih : गिरिडीह जिले के तिसरी वन क्षेत्र के मोदीबीघा में एक घर के अंदर अवैध रूप से टिंबर चल रहा था। रविवार को वन विभाग की टीम ने तिसरी पुलिस के साथ मिलकर घर में छापेमारी करके आरा मशीन सहित साल वृक्ष का बोटा जब्त किया। जब्त मशीन और लकड़ियों को ट्रैक्टर पर लादकर तिसरी बिट कार्यालय लाया गया। टीम का नेतृत्व वन क्षेत्र पदाधिकारी अनिल कुमार कर रहे थे। जानकारी के अनुसार, चाहरदीवारी के अंदर आरा मशीन लगाई गई थी। रात के अंधेरे में जंगल से लकड़ियां मंगाकर उनकी चिराई की जाती थी। कार्रवाई के बाद वन क्षेत्र पदाधिकारी ने बताया कि वन संपदा को क्षति पहुंचानेवालों को बिलकुल बक्शा नहीं जाएगा। छापेमारी में प्रभारी वनपाल अभिमीत राज, वन उप परिसर पदाधिकारी रणजीत प्रभाकर, अक्षय सिन्हा, सूर्यकांत कुमार, शशि कुमार, रवीश कुमार, गौतम दास, सुरेश कुमार महतो, सुधीर बेसरा, आलोक मोहन पांडे, विश्वनाथ सिंह, राजेश पंडित, हीरालाल पंडित आदि शामिल थे।
Giridih: Timber was being used in the house, saw machine and wood seized in the raid.
एक टिप्पणी भेजें
please do not enter any spam link in the comment box.