angara(ranchi) जोन्हा पंचायत भवन में रविवार को राष्ट्रीय वयोश्री योजना के तहत वृद्धजनों के बीच सहायक उपकरणों का वितरण किया गया। वितरण जोन्हा मुखिया कृष्णा मुंडा ने किया। एक दर्जन से अधिक लाभुकों के बीखच व्हील चेयर, कमोड व्हील चेयर, वाकिंग स्टीक, एलएस बेल्ट, नी ब्रेस, सिलिकोन कुशन आदि का वितरण किया गया। इस अवसर पर रूमा दत्ता, रामदयाल सिंह, तबरेज अंसारी, बिनोद कुमार, पवन तिग्गा, महेश महतो, अमित रंजन, शाहीद, मुन्ना, सालिकराम मुंडा आदि उपस्थित थे।
एक टिप्पणी भेजें
please do not enter any spam link in the comment box.