GA4-314340326 टीएसपीसी उग्रवादियों ने क्रशर में खड़ी हाइवा व पोकलेन मशीन को आग लगाकर जलाया

टीएसपीसी उग्रवादियों ने क्रशर में खड़ी हाइवा व पोकलेन मशीन को आग लगाकर जलाया

ormanjhi(ranchi) ओरमांझी थाना क्षेत्र के गुजा स्थित निहित इंटरप्राइजेज प्राईवेट लिमिटेड नाम की क्रशर में खड़ी एक हाईवा व एक पोकलेन मशीन को अज्ञात अपराधियों ने आग लगा दिया। इस आगलगी में हाइवा व पोकलेन मशीन पूरी तरह से जल गया। घटना बुधवार की रात साढे 11 बजे के करीब हुआ। घटना की जानकारी मिलते ही सुबह में ओरमांझी थाना की पुलिस पहुंची। मामले की छानबीन कर रही है। हालांकि घटनास्थल के पास से पुलिस ने एक परचा को बरामद किया है। जिसमें टीएसपीसी नामक उग्रवादी संगठन के एरिया कमांडर विक्रांत के नाम से चेतावनी दी गई है। परचा में लिखा गया है कि जो क्रशर संचालक या ठेकेदार जमीन कारोबारी काम करने से पहले संगठन से बात नही करेगा उसके साथ ऐसा ही होगा। संबंधित क्रशर संचालक प ठीकेदार के जानमाल को क्षति पहुंचाया जाएगा। घटनास्थल पहुंचे रांची आईजी व ग्रामीण एसपी, ओरमांझी थाना प्रभारी अनिल कुमार तिवारी ने कहा की मामले का जल्द ही खुलासा कर दिया जाएगा। 

Post a Comment

please do not enter any spam link in the comment box.

और नया पुराने