GA4-314340326 Deoghar : बैद्यनाथ मंदिर में ऑनलाइन पूजा के नाम पर ठगी मामले में मंदिर की वेबसाइट बनानेवाले पर होगी FIR

Deoghar : बैद्यनाथ मंदिर में ऑनलाइन पूजा के नाम पर ठगी मामले में मंदिर की वेबसाइट बनानेवाले पर होगी FIR

 *बैद्यनाथ मंदिर का वेबसाइट और एप बनाने वाला ऑनलाइन  पोर्टल के जरिए भक्तों से पैसे लेकर बाबा का कराता था दर्शन
- *डीसी ने दिया पोर्टल संचालक पर केस दर्ज करने का निर्देश
- *पोर्टल के जरिए भक्तों से पैसे लेकर कराया जाता था दर्शन

इसी पोर्टल से हुई ठगी।

Deoghar: विश्व प्रसिद्ध द्वादश ज्योतिर्लिंग बाबा बैद्यनाथ मंदिर का वेबसाइट और एप (श्रावणी मेले के लिए) बनाने वाला आईटी विशेषज्ञ ऑनलाइन पूजा पोर्टल चला रहा था। इसके जरिए भक्तों से पैसे लेकर बैद्यनाथ मंदिर में दर्शन और पूजन करवाया जाता था। दर्शन के लिए पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन बुकिंग  होती थी, जिसमें एक भक्त से न्यूनतम 5100 रुपए दर्शन व पूजन के नाम पर लिया जा रहा था। जबकि बैद्यनाथ मंदिर प्रशासन की ओर से ऑनलाइन बुकिंग और दर्शन व पूजन की कोई व्यवस्था नहीं है। मामले का खुलासा होने के बाद डीसी विशाल सागर ने ऑनलाइन पूजा पोर्टल के संचालक नवीन सिन्हा के खिलाफ केस दर्ज करने का निर्देश दिया है। नवीन सिन्हा जसीडीह, थाना रोड के रहने वाले हैं और आईटी के जानकार हैं। वे देवघर डॉट इन बाबाधाम ऑनलाइन पूजा सविर्सेज के नाम से पोर्टल चला रहे हैं।

देवघर डीसी बोले-ऑनलाइन बुकिंग कर दर्शन कराने की व्यवस्था नहीं है 

डीसी विशाल सागर ने बताया कि उनके संज्ञान में मामला आने के बाद एसडीओ सह बाबामंदिर प्रभारी को एफआईआर दर्ज कराने का निर्देश दिया गया है, ताकि पुलिस अपने स्तर से मामले की जांच कर सके। वर्तमान में बाबामंदिर प्रशासन के द्वारा इस तरह ऑनलाइन बुकिंग कर दर्शन कराने की कोई व्यवस्था नहीं है। एसपी से भी इस बारे में बात हुई है। उक्त वेबसाइट के जरिए कितने लोगों से पैसे लेकर दर्शन कराया गया, इस बारे में अभी कुछ कहा नहीं जा सकता है। जांच के बाद यह बताना बेहतर होगा। यह तरह का फ्रॉड ही है। क्योंकि बाबामंदिर प्रशासन की ओर से ऑनलाइन बुकिंग कर दर्शन कराने की कोई व्यवस्था नहीं है। यह वेबसाइट प्राइवेट लोगों के द्वारा चलाया जा रहा है। इसलिए यह साइबर क्राइम की श्रेणी में आता है। पुलिस के स्तर से मामले की जांच की जा रही है।

आरोपी नवीन सिन्हा 

पोर्टल संचालक से मंदिर कार्यालय में हुई पूछताछ

मामला संज्ञान में आने के बाद पोर्टल संचालक नवीन सिन्हा से मंदिर मजिस्ट्रेट और इंस्पेक्टर ने मंदिर कार्यालय में पूछताछ की। इसके बाद एसडीओ ने भी नवीन सिन्हा से पूछताछ की। उन्हें फिलहाल डिटेन किया गया है।

पूजा पैकेज में अभिषेक, जाप से लेकर दैनिक पूजा और गठबंधन तक का शुल्क निर्धारित 

ऑनलाइन पोर्टल में पूजा पैकेज में कई अनुष्ठानों को शामिल किया गया है। इसमें बाबा बैद्यनाथ का अभिषेक, जाप से लेकर दैनिक पूजा, गठबंधन, पंचोपचार, षोडशोपचार पूजा समेत कई तरह के पूजा-पाठ शामिल हैं। सभी का अलग-अलग शुल्क निर्धारित किया गया है।

सुनिए क्या कह रहे हैं देवघर डीसी 



Deoghar: FIR will be lodged against the person who created the temple website in the case of fraud in the name of online worship at Baidyanath temple

Fraud in the name of online worship at Baidyanath Temple, Deoghar



Post a Comment

please do not enter any spam link in the comment box.

أحدث أقدم