![]() |
दान पेटियों से निकले रुपए-पैसों को गिनते लोग |
Deoghar (Jharkhand): बाबा बैद्यनाथ मंदिर के प्रांगण के 18 दानपात्र को मंदिर प्रशासन की देखरेख में गुरुवार को खोला गया। डीसी विशाल सागर ने बताया कि दानपात्र की राशि की गिनती मजिस्ट्रेट और कड़ी सुरक्षा के बीच हुई। इसमें बाबामंदिर को कुल 11,03,455 लाख के अलावा नेपाली नकद 980, डॉलर 21 दान स्वरूप प्राप्त हुए। हर माह एक नियमत अंतराल पर मंदिर के दानपात्रों को खोल जाता है और उससे मिली दान की राशि की गिनती कर मंदिर के खाते में जमा कराई जाती है।
Baba Baidyanath Temple: Dollars were also found along with Indian, Nepalese currency in offerings
إرسال تعليق
please do not enter any spam link in the comment box.