deoghar/ शहर के खपरोडीह मोहल्ले में रविवार की सुबह में घनी आबादी के बीच लोमड़ी घुस जाने से इलाके में दहशत फैल गया। लोमड़ी चोटिल थी, इस कारण मोहल्ले की अर्पणा झा के घर के बाहर जाकर बैठ गई थी। इससे गली में रहने वाले लोग दहशत में आ गए। लोमड़ी के भय से कोई घर से बाहर नहीं निकल रहा था। खासकर बच्चों को बाहर जाने नहीं दिया जा रहा था। क्योंकि लोमड़ी बच्चों पर हमला कर सकती भी। वही पशुपालक भी भयभीत थे क्योंकि लोमड़ी गाय, बकरी, मुर्गे-मुर्गियों पर हमला कर उन्हें अपना शिकार बन सकती थी। अपर्णा झा ने आबादी के बीच लोमड़ी के घुस जाने की सूचना वन विभाग को दी। मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम लोमड़ी को रेस्क्यू कर वहां से ले गई।
वीडीओ देखे
إرسال تعليق
please do not enter any spam link in the comment box.