angara(ranchi) सिकिदिरी मैदान में खेली जा रही सदभावना चैंपियन ट्राफी फुटबाल टुर्नामेंट में रविवार को दो मुकाबला हुआ। पहले मैच में राजा स्पोर्टस बरियातू ने आराम स्पोट्रस फाउंडेशन को पेनाल्टी शूटआउट में 3-2 से हराया। मैच के मुख्य अतिथि आजसू पार्टी के केन्द्रीय सचिव मोहसीन खान ने राजा स्पोर्टस के मनीष मुंदरी को मैन आफ दी मैच का पुरस्कार दिय। दूसरे मैच में संत जोन्स की टीम ने जीएफसी गाड़ीहोटवार को 1-0 गोल से हराया। निर्णायक गोल 33वें मिनट आनंद लकड़ा ने दागा। मुख्य अतिथि ओरमांझी के पूर्व उपप्रमुख मुंतजीर अहमद रजा ने पुष्कर मुंडा को मैन आफ दी मैच का पुरस्कार प्रदान किया। इस मौके पर अध्यक्ष राजेश पाहन, सचिव प्रकाश यादव, फारूक खान, शिवधर रजवार, बलराम साहू, अनिल ठाकुर, नंदलाल राम आदि उपस्थित थे।
إرسال تعليق
please do not enter any spam link in the comment box.