GA4-314340326 तवा फेंक में श्रेया, दिया व अंश ने जीता गोल्ड

तवा फेंक में श्रेया, दिया व अंश ने जीता गोल्ड

angara(ranchi)  जनकल्याण समर्पण संस्थान सिकिदिरी के द्वारा चल रहे खेल महोत्सव में मंगलवार को तवा फेंक स्पर्धा में सीनियर बालिका वर्ग में दीया थापा क्षेत्री ने स्वर्ण पदक आंचल कुमारी रजत, दिव्या कुमारी कांस्य पदक जीता, बालिका जूनियर वर्ग में श्रेया कुमारी स्वर्ण पदक, प्रियंका कुमारी रजत, शीतल कुमारी कांस्य पदक, सब जूनियर बालक वर्ग में अंश महतो स्वर्ण पदक, सैय्यद अंसारी रजत पदक, सुदेश कुमार कांस्य पदक जीता। चॉकलेट रेस में लक्ष्मी कुमारी स्वर्ण पदक, यश कुमार रजत, अनिरुद्ध कुमार कांस्य पदक, 5 वर्ष बालक अमान रजा स्वर्ण पदक, लक्ष्य कुमार रजत, विद्यांश कुमार कांस्य पदक, बालिका गुलाबी कुमारी स्वर्ण पदक, मनहा नाज रजत पदक, दिव्यांशी कुमारी ने कांस्य पदक जीता सभी विजेता खिलाडियों को मेडल व प्रशस्ति पत्र देकर मुख्य अतिथि अनगड़ा पश्चिमी जिला परिषद सदस्य अनुराधा मुंडा विशिष्ठ अतिथि भाजपा युवा मोर्चा प्रदेश उपाध्यक्ष अमन यादव व भाजपा रांची जिला मीडिया प्रभारी रामसाय मुंडा ने पुरस्कार वितरण किया। अनुराधा मुंडा ने कहा कि संस्थान के द्वारा इस क्षेत्र के बच्चों के लिए जो कार्य किया जा रहा है यह अति सरहनीय है। इस अवसर पर अध्यक्ष सुजीत कुमार, रमण कुमार, कुंती देवी, सत्यपाल राउत, राजकुमार आदि उपस्थित थे। 

Post a Comment

please do not enter any spam link in the comment box.

أحدث أقدم