angara(ranchi) जशपुरिया बीएड कॉलेज, बीसा में शनिवार को ग्रुप सिंगिंग व डांसिंग प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। इसका आयोलन कालेज की सांस्कृतिक प्रकोष्ठ ने किया। उदघाटन जसपुरिया ग्रुप आफ एजुकेशन के संस्थापक जैलेन्द्र कुमार ने किया। जैलेन्द्र कुमार ने बताया कि इस तरह की प्रतियोगिता का उददेश्य प्रशिक्षुओं के भीतर छुपी हुई प्रतिभा को सामने लाना है। आज के दौर में हर क्षेत्र में रोजगार की संभावना खुली हुई है। संचालन सांस्कृतिक प्रकोष्ठ की को-ऑर्डिनेटर सरिता कुमारी ने किया। सिंगिंग ग्रुप की विजेता अनुपमा ग्रुप (बैच 2024-26), द्वितीय स्थान: रोज ग्रुप (बैच 2024-26), तृतीय स्थान: पूजा ग्रुप (बैच 2024-26) बनी। डांसिंग का विजेता नीलिमा ग्रुप (बैच 2024-26), द्वीतिय स्थान: निशा ग्रुप (बैच 2024-26), तृतीय स्थान: राहुल ग्रुप (बैच 2024-26) बना। कालेज की निदेशक डॉ. शालिनी प्रिया ने कहा कि ऐसे आयोजनों से छात्रों के आत्मविश्वास में वृद्धि होती है और उनकी सृजनात्मकता को प्रोत्साहन मिलता है। उन्होंने सांस्कृतिक प्रकोष्ठ को इस सफल आयोजन के लिए बधाई दी। इस अवसर पर फेकल्टी सजीव कुमार, डॉ. प्रियंका शर्मा, रीमा उपासना कच्छप, गीता महाराज, सरिता कुमारी, विभा कुमारी, रंचन कुमारी, हर्ष राज, महफूज अंसारी एवं अन्य उपस्थित थे।
إرسال تعليق
please do not enter any spam link in the comment box.