GA4-314340326 रिसर्च कार्य में ईमानदारी, मौलिकता, और नैतिक सिद्धांतों का करे अनुपालन

रिसर्च कार्य में ईमानदारी, मौलिकता, और नैतिक सिद्धांतों का करे अनुपालन

मुख्य वक्ता को सम्मानित करते
angara(ranchi)  सीआईटी(कैम्ब्रिज इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी) में शनिवार को “शोध नैतिकता– एक अभिनव परिप्रेक्ष्य”विषय पर विशेषज्ञ वार्ता का आयोजन हुआ। इसका आयोजन संस्थान के इनोवेशन एंड स्टार्टअप सेल ने किया। मुख्य वक्ता एनआईटी जमशेदपुर के मैकेनिकल इंजीनियरिंग विभाग के प्रो.(डॉ). सतीश कुमार थे। सीआईटी के अंग्रेजी विभाग के सहायक प्रोफेसर और संस्थान की नवाचार परिषद (आईआईसी) की सदस्य प्रो. रिया सिंह ने विषय प्रवेश कराया। प्रिंसिपल प्रो. (डॉ.) एल. रंगनाथन ने स्वागत भाषण दिया गया। डॉ. रंगनाथन ने नवाचार को बढ़ावा देने और नैतिक शोध प्रथाओं को बढ़ावा देने के लिए संस्थान की प्रतिबद्धता पर बल दिया। डॉ कुमार ने रिसर्च कार्य में ईमानदारी, मौलिकता, और नैतिक सिद्धांतों के पालन के महत्व पर जोर देते हुए कहा कि शोध कार्य में विश्वसनीयता के लिए जिम्मेदार डेटा हैंडलिंग और साहित्यिक चोरी से बचें। उन्होंने नैतिक मानकों को बनाए रखते हुए रिसर्च में इनोवेशन को बढ़ावा देने के व्यावहारिक रणनीतियों को भी साझा किया। इस अवसर पर संस्थान के इनोवेशन सेल (आईआईसी) के संयोजक प्रो. विनित कुमार, ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट विभाग के निदेशक डा. ए. भट्टाचार्य, आईआईसी के प्रेसिडेंट प्रो. दीपक कुमार वर्मा, डीन (आईक्यूएसी) डॉ नवीन कुमार सिन्हा, डॉ डीके सिंह आदि ने अपने अपने विचार रखे। 

Post a Comment

please do not enter any spam link in the comment box.

और नया पुराने