![]() |
sonahatu(ranchi) प्रखंड के दुलमी पंचायत में आयोजित सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में सीएचसी सोनाहातू के द्वारा वयस्क बीसीजी टीकाकरण अभियान का शुभारंभ प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ जयराम शर्मा ने किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा की वयस्क नागरिकों को टीबी से बचाव के लिए सरकार द्वारा ये अभियान चलाया जा रहा है। वयस्क टीकाकरण अभियान का उद्देश्य 60 वर्ष से अधिक उम्र के व्यक्तियों को बीसीजी का टीका प्रदान करना है, तथा 18 वर्ष के ऊपर के व्यक्ति जो टीबी मरीज के संपर्क में रहे हो, 60 वर्ष के ऊपर जिनकी यूनिटी कमजोर हो और टीबी होने की संभावना हो उन्हें टीका दिया जा सकता है। इसके लिए उन्हें किसी प्रकार की पूर्व पंजीकरण की सुविधा है, तथा उनकी सहमति लेना जरूरी हैं। यह टीका विभिन्न स्थानों पर आयोजित किए जाने वाले शिविरों में आसानी से उपलब्ध होगा, जिससे अधिक से अधिक लोगों का टीकाकरण किया जा सकेगा। पहले दिन 41 लोगो को टीका लगाया गया। मौके सीएचसी के डॉ विक्रम सम्राट, बीपीएम राधेश सिंह,आलोक कुमार,रितेश कुमार,निकिता कुमारी,लूसी सपना तिर्की,अंजना महतो,मनोज महतो,स्वास्थ्य कर्मी स्वास्थ्य सहिया आदि मौजूद थे।
إرسال تعليق
please do not enter any spam link in the comment box.