GA4-314340326
breaking/ जंगल से मवेशी चराकर लौट रहे युवक पर भालू का हमला, स्थिति गंभीर
breaking/ जंगल से मवेशी चराकर लौट रहे युवक पर भालू का हमला, स्थिति गंभीर
NovbhaskarHundrufall0
भालू के हमले में धायल युवक
rahe(ranchi)प्रखंड क्षेत्र के अंबाझरिया गांव में सोमवार दिन के 11 बजे भालू के हमले से 35 वर्षीय व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हुआ है। घटना के संबंध में ग्रामीणों ने बताया कि गांव के 35 वर्षीय सुखराम मुंडा मवेशियों को चराने के लिए जंगल की ओर गया था। मवेशियों को लेकर जब वह घर वापस लौट रहा था उसी वक्त झाड़ियां से तीन भालू निकालकर हमला कर दिया। भालू को हमले से किसी तरह अपने को बचा लिया, लेकिन गंभीर रूप से घायल हो गया। आसपास के लोगों ने हल्ला मचाया जिससे भालू भाग गया। घटना की सूचना मिलने पर आजसू नेता संजय मुंडा, और भुवनेश्वर महतो घटनास्थल पहुंचकर एंबुलेंस आदि की व्यवस्था करवाया और घटना की जानकारी वन विभाग को दिया गया।
Post a Comment
please do not enter any spam link in the comment box.
إرسال تعليق
please do not enter any spam link in the comment box.