 |
हत्यारोपी |
angara(ranchi) 21 मई को अनगड़ा के महलीहुहु स्थित पत्थर खदान से मिले अज्ञात शव की 25 दिनों बाद पहचान करते हुए अनगड़ा थाना की पुलिस ने हत्या के आरोपित एक नाबालिग सहित दो युवक को सोमवार को गिरफतार कर जेल भेज दिया। शव की पहचान सिल्ली थाना क्षेत्र के टूटकी नवाडीह निवासी गोरांग महतो के पुत्र प्रेम कुमार महतो (24) के रूप में की गई। प्रेम की हत्या उसके दो मित्रों ने ही किया था। मामले में गिरफ्तार उसके मित्र लक्ष्मण बिरहोर व एक नाबालिग मित्र ने पूरे मामले की जानकारी पुलिस को दिया व अपना अपराध स्वीकार किया। बताया कि विगत 20 मई को वे बंद पड़े खदान के समीप बैठकर गांजा पी रहे थे। इसी बीच प्रेम ने लक्ष्मण को गालियां देते हुए अपशब्द कह दिया, नाराज हो दोनों ने मिलकर उसे लाठी व पत्थर से कूचकर मार डाला व खदान में फेंक दिया। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए लक्ष्मण बिरहोर को जेल भेजा व नाबालिग को सुधार गृह भेज दिया है। थाना प्रभारी चमरा मिंज ने बताया कि शव की शिनाख्त 25 दिनों के बाद प्रेम के परिजनों ने किया था, शव का शिनाख्त होते ही पुलिस एक्शन में आयी व मामले का उद्भेदन कर दिया।
إرسال تعليق
please do not enter any spam link in the comment box.