silli(ranchi) सिल्ली बाजार हाटबगान स्थित हरिमंदिर में आयोजित नौ दिवसीय अखंड हरिनाम संकीर्तन शनिवार को पूर्णाहुति एवं राखाल भोग के साथ समापन हुआ। अंतिम दिन शुक्रवार को हरिनाम संकीर्तन के जागरण में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी। विधायक सुदेश कुमार महतो भी हरिमंदिर में आकर माथा टेका एवं प्रसाद ग्रहण कर क्षेत्र की सुख समृद्धि की कामना की। पिछले गुरुवार से शुरू इस कीर्तन में बंगाल के बांकुड़ा एवं मेदनीपुर की महिला किर्तन मंडली, सोड़ों, धवलभुमगढ़, पुतीडीह, तोड़ांग आदि क्षेत्र के प्रसिद्ध कीर्तन मंडली द्वारा कीर्तन की प्रस्तुति से लोगों को मंत्रमुग्ध किया। वहीं पुरा वातावरण भक्ति में रहा। इस दौरान आयोजन समिति की ओर से श्रद्धालुओं के बीच प्रसाद का वितरण किया गया। आयोजन समिति के संरक्षक राजा पुष्पेंद्र नाथ सिंह देव ने संकीर्तन को सफल बनाने में समिति के सदस्य, जनप्रतिनिधि, स्सथानीय प्रशासन सहित तमाम श्रद्धालुओं एवं ग्रामीणों का आभार व्यक्त किया है।
हरिनाम संकीर्तन जागरण के समापन में उमड़ी भीड़
NovbhaskarHundrufall
0
Tags
Silli News

إرسال تعليق
please do not enter any spam link in the comment box.