Dakara (Ranchi) | चामा मैक्लुस्कीगंज मार्ग दुली गांव के समीप सोमवार सुबह लगभग साढ़े दस बजे बाईक और बोलेरो के टक्कर में दो युवकों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। वहीं एक युवक को हल्की चोटे लगी है। जानकारी अनुसार तीनो युवक एक मोटरसाइकिल में सवार होकर नकटा पहाड़ देखने जा रहे। तभी दुली के समीप मैक्लुस्कीगंज की ओर से आ रहे एक बोलरो ने चपेट मे ले लिया। जिससे बाईक सवार मांडर प्रखण्ड के अम्बा टोली निवासी 17 वर्षीय सुमन लकड़ा पिता मार्शल लकड़ा और चान्हो प्रखण्ड के डोम्बा टोली निवासी 15 वर्षीय अंकित कुजुर, पिता स्व सुरेश उरांव की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। वहीं हेसमी निवासी सोनू कुमार सिंह को भी चोट आई। खबर मिलते ही मैक्लुस्कीगंज घटना स्थल में पहुची। मृतक के दोनों युवकों का शव को अस्पताल लाया गया जहां से दोनों को अंत्यपरीक्षण के लिए रिम्स भेजा गया। घटना से क्षेत्र के लोग आहत हैं। वहीं परिजनों का रो रोकर बूरा हाल है।
Bolero hits bike in McCluskieganj, 2 dead, 1 injured
إرسال تعليق
please do not enter any spam link in the comment box.