angara(ranchi) महावीर मंडल गेतलसूद के तत्वाधान में अंतिम मंगलवारी पर शाम में जुलूस सह शोभायात्रा निकाला गया। गेतलसूद स्थित शिवमंदिर प्रांगण से जुलूस निकाला गया जो दुर्गा मंदिर, बजरंग चौक, गेतलसूद बस्ती होते हुए वापस मंदिर प्रांगण पहुंची। इस दौरान रामनवमी को लेकर झांकी प्रदर्शित की गई। रामभक्त लगातार जय श्री राम का नारा लगा रहे थे। इसका नेतृत्व महावीर मंडल के मुख्य संरक्षक जैलेन्द्र कुमार व अध्यक्ष संतोष कुमार सिन्हा कर रहे थे। इस मौके पर महामंत्री संजय नायक, कोषाध्यक्ष शंकर बैठा, मंत्री भोला महतो व राजीव सिंह, उपाध्यक्ष हर्ष राज, आलोक राज, राजेश लोहरा, गौरीशंकर मुंडा, जीतून महतो, राजन महतो, बटेश्वर गोस्वामी, बिगेश्वर महतो, आयुष कुमार, कार्तिक नायक, रवि, राजेश ठाकुर, अमित, तेजू बैठा, अमित, नन्दन, किशन, रोहित सहित अन्य उपस्थित थे। जैलेन्द्र कुमार ने बताया कि 18 अप्रैल को गेतलसूद में अस्त्र शस्त्र और झांकी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है। इसमें प्रथम पुरस्कार 15,000 रुपए, द्वितीय 11,000 रुपए व तृतीय पुरस्कार 7,500 रुपए पुरस्कार स्वरूप दिया जाएगा।
अंतिम मंगलवारी पर गेतलसूद में निकाला झांकी
NovbhaskarHundrufall
0
Tags
Angara News
एक टिप्पणी भेजें
please do not enter any spam link in the comment box.