silli(ranchi) मेन रोड़ सिल्ली में सिल्ली पेट्रोल पंप के समीप सिल्ली युथ कमेटी तथा ख्वास टोला के सामीप सन्तोष साव के आवास परिसर में जय माता दी यात्रा मंच सिल्ली एवम सिल्ली बस स्टेंट के सामीप आजसु नगर कमिटी की ओर से श्रद्धालुओ के बीच चना व शर्बत का वितरण किया गया। सदस्यो ने मुख्य मार्ग पर आवागमन कर रहे रामनवमी जुलूस में शामिल लोगों व आम लोगों को चना व शर्बत पिलाए। मौके पर यूथ कमिटी सिल्ली के सदस्य बंटू गुप्ता ने कहा कि किसी प्यासे को पानी पिलाने से बढ़कर कोई पुनीत कार्य नहीं है। हमें जरूरतमंदों की सेवा के लिए हमेशा समर्पित रहना चाहिए। सेवा भाव सिर्फ आम लोगों के बीच दिखावे के लिए न होकर हृदय से सेवा की भावना के साथ काम करने की जरूरत है। इस मौके पर काफी संख्या में लोग उपस्थित थे।
रामभक्तों के बीच चना व शर्बत का किया वितरण
NovbhaskarHundrufall
0
Tags
Silli News
إرسال تعليق
please do not enter any spam link in the comment box.