तारकेश्वर महतो/silli(ranchi) ग्रामीण इलाकों में बेहतर स्वास्थ्य व्यवस्था मुहैया कराने के लिए भले ही सरकार ने लाखों खर्च कर करके स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया करा रही है लेकिन विभागीय अधिकारियों की लापरवाही के कारण ग्रामीण इलाकों में लोगों को स्वास्थ्य सुविधा का समुचित लाभ नहीं मिल रहा है। ऐसा ही मामला सोमवार को सिल्ली के रांगामाटी स्थित स्वास्थ्य उप केंद्र में देखने को मिला। रांगामाटी स्थित सरकारी आयुष्मान आरोग्य मंदिर सोमवार को दिन भर खुला ही नहीं। पूरे दिन तक ताला लटका रहा। बंद अस्पताल की यह फोटो दिन के एक बजकर 44 मिनट पर ली गई है। तब ओपीडी खुला रहने का समय है। आसपास के लोगों ने बताया कि आज सबेरे से ही ताला नहीं खुला है। अस्पताल बंद पाकर कई मरीज वापस लौट गए। कारण जानने के लिए सिल्ली सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी चिकित्सक डा मुकेश कुमार को फोन किया तो उन्होंने बताया कि वहां सीएचओ इंचार्ज हैं। सीएचओ विजय कुमार ने बताया कि मेरी ड्यूटी सप्ताह में दो ही दिन बुधवार और शुक्रवार को है। सोमवार को छोटाचांगड़ु में मेरी ड्यूटी थी। लेकिन बाकी सभी दिन ओपीडी में स्वास्थ्यकर्मी मौजूद रहते है। सिल्ली के चिकित्सा प्रभारी डा मुकेश कुमार ने कहा कि वहां ड्यूटी रत एक स्वाथयकर्मी चुनावी कार्य के कारण नहीं जा पाई थी। वहीं, अस्पताल के वाटर सप्लाई में नल तक नहीं है। नतीजा टंकी में पानी काफी दिनों से खराब हो रहा है। एक चापाकल के सहारे पानी की व्यवस्था की गई है। सीएचओ ने बताया कि पहले कुछ लोगों ने नलों की चोरी कर ली है इसलिए फिर से नल खरीदकर रखे गए है जल्दी ही लगा दिए जायेंगे।
अधिकारियों की लापरवाही के कारण लोगों को नहीं मिल पा रही स्वास्थ्य सुविधाएं
NovbhaskarHundrufall
0
Tags
Silli News

إرسال تعليق
please do not enter any spam link in the comment box.