angara(ranchi) लोस चुनाव को लेकर रविवार को अनगड़ा थाना पुलिस व एसएसबी बटालियन 26 के जवानों ने सघन जांच अभियान चलाया। इसके तहत जोन्हा से डुमरगढ़ी व टाटी इलाके तक बने विभिन्न पक्का सड़कों में बनाये गए पुल-पुलिसा की जांच की गई। इसके तहत पुल-पुलिया के नीचे लगाये गये विस्फोटक पदार्थो की जांच की जा रही है। साथ ही सुरक्षा की दृष्टिकोण से संवेदनशील इलाकों की पहचान कर रोडमैप तैयार किया गया। अनगड़ा थाना प्रभारी चमरा मिंज ने बताया कि पिछले तीन चार दिनों से लगातार पुल-पुलिया का सघन जांच अभियान चलाया जा रहा है। सभी संवेदनशील जगहों की जांच की जा रही है। इस रिपोर्ट जिला को भेजा जाएगा। इस अभियान में एसएसबी के इंस्पेक्टर शशि कुमार, एसआई रविशंकर सिंह सहित जिला बल के जवान शामिल थे।
लोस चुनाव को लेकर अनगड़ा पुलिस ने किया विभिन्न सड़कों की पुल-पुलिया की जांच
NovbhaskarHundrufall
0
Tags
Angara News
إرسال تعليق
please do not enter any spam link in the comment box.