silli(ranchi) सिल्ली के अम्बेडकर पार्क के पास पहाड़ पर बना नव निर्मित कला एवं सांस्कृतिक भवन का गुरुवार को विधायक सुदेश कुमार महतो ने विधिवत उद्घाटन किया। मौके पर गूंज परिवार के संयोजक जयपाल सिंह, अध्यक्ष सुनील सिंह, जिप उपाध्यक्ष वीणा चौधरी, प्रमुख जितेंद्र बड़ाइक, उप प्रमुख आरती देवी, मुखिया सीमा कुमारी गोंझु , जिला अभियंता गुप्जितेश्वर राम संवेदक रंधीर सिंह समेत गणमान्य लोग उपस्थित थे। इस मौके पर विधायक ने कहा कि हमारी भवन के बन जाने से क्षेत्रीय कलाकारों को मंच मिलेगा। एक ही छत के निचे हमरी सांस्कृतिक कला को जिवंत किया जाएगा। लोक कला हमारी संस्कृति के अभिन्न अंग हैं। कला संस्कृति और परंपरा ही हमारी पहचान है। इसे सशक्त बनाने के लिए समाज के हर व्यक्ति को अपनी सहभागिता सुनिश्चित करनी होगी।
ज्ञात हो कि कला भवन की नीव तत्कालीन उपमुख्यमंत्री व वर्तमान विधायक सुदेश कुमार महतो के द्वारा साल 2013 में रखी गई थी। इस दौरान कई अपरिहार्य कारणों से एवं कोरोना महामारी के कारण इसका निर्माण कार्य बाधित भी हुआ, लेकिन अब इसे पूरी तरह तैयार कर लिया गया है। कला भवन को आधुनिक सांस्कृतिक कार्यक्रमों एवं प्राकृतिक सौंदर्य को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है। इसमें एक बड़ा ऑडिटोरियम, कलाकारों के लिए होस्टल, कार्यालय भवन आदि कानिर्माण किया गया है।
إرسال تعليق
please do not enter any spam link in the comment box.