angara(ranchi) सिल्ली विधायक सुदेश महतो ने मंगलवार को जोन्हा क्षेत्र में 2 करोड़ की लागत से बनने वाले विभिन्न विकास योजनाओं का शिलान्यास किया। विधायक ने 1.22 करोड़ रुपये की लागत से बननेवाले बांधटोली से गुटीडीह तक सड़क के निर्माण कार्य का शिलान्यास किया। मौके पर सुदेश महतो ने कहा कि क्षेत्र के विकास के लिए एकजुटता व जागरूकता आवश्यक है, लोगों के जीवन स्तर को स्तरीय बनाने केलिए लगातार योजनाओं का क्रियान्वयन कराया जा रहा है। इस दौरान मध्य विद्यालय जोन्हा में अतिरिक्त भवन निर्माण, उत्क्रमित उच्च विद्यालय टाटी सिंगारी में चहारदीवारी, वन बरवाडीह में पीसीसी सड़क सहित अन्य योजनाओं का शिलान्यास किया। मौके मुखिया विजय उरांव, सुमित्रा देवी, पंसस दिलीप बेदिया, मो रिजवान, सीताराम साहू, मो इरफान, श्याम सुंदर बेदिया, राजू महली, विक्रम ठाकुर, सूरज साहू, अमर सिंह मुंडा, शंकर बेदिया, दीनदयाल बेदिया, बालेश्वर बेदिया, घासनी देवी, विरेंद्र सिंह मुंडा, धर्मदेव रजवार, कपील लोहरा, मनोज महतो, सुरेन्द्र हजाम सहित अन्य उपस्थित थे।
सुदेश महतो ने दो करोड़ की विभिन्न योजनाओं की रखी आधारशिला
NovbhaskarHundrufall
0
Tags
Angara News
إرسال تعليق
please do not enter any spam link in the comment box.